ETV Bharat / state

बेतिया: स्वतंत्रता सेनानी के गांव में नहीं बन सकी सड़क, संवेदक ने बनवाई दूसरी सड़क - बेतिया में नहीं बना रोड

स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ला ने कभी देश की आजादी में हिस्सा लिया था. सत्याग्रह भी शुरू करवाया था. लेकिन आज उनके गांव की स्थिति काफी बदतर हो गई है. बारिश में लोगों का चलना भी मुश्किल हो गया है.

bettiah
स्वतंत्रता सेनानी के गांव में नहीं बन सकी सड़क
author img

By

Published : Aug 3, 2020, 10:12 PM IST

बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र सतवरिया गांव के स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ला के नाम से जाना जाने वाला गांव सतवरिया के ग्रामीण संवेदक की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं. जिसका जीता जागता प्रमाण फोटो में दिखाया गया है. यह वही सतवरिया है, जहां के निवासी पंडित राजकुमार शुक्ला थे. जिनके अथक प्रयास से 31 अप्रैल 1917 में महात्मा गांधी को लौरिया प्रखंड के सतवरिया गांव में अपने पैतृक घर पर ठहराए और साठी से निलहो के बिरुध सत्याग्रह प्रारंभ किए.

सड़क निर्माण का निर्णय
उनके गांव में विकास के नाम पर 25 मई 2017 तक उस गांव में एक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था. जिसको लेकर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर बिहार सरकार के मुखिया के आदेश पर एक आम सभा का आयोजन कर सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया. जिसमें उस समय के तत्कालीन डीएम लोकेश कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

निर्माण कार्य का आदेश
जिसकी निविदा जनवरी 2020 में निकाली गई और संवेदक अवधेश शुक्ला को सड़क निर्माण कार्य का आदेश विभाग ने दिया है. स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने फरवरी में इस सड़क का शिलान्यास भी किया. लेकिन संवेदक ने सतवरिया मिडिल स्कूल से सतवरिया नॉर्थ पर सड़क निर्माण कराना था. लेकिन संवेदक ने दूसरे सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

ग्रामीणों ने किया विरोध
इसका ग्रामीणों ने घोर विरोध किया. लेकिन संवेदक नहीं माने और निविदा में बताए गए सड़क के बदले बगल के सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया. जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम बेतिया, बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री और ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल मुजफरपुर को किया. तब आनन-फानन में सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य कर काम को रोक दिया गया.

लोगों को हो रही परेशानी
जिसके चलते सड़क से होकर लगभग दर्जनों पंचायत के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संवेदक की मनमानी की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आनन-फानन में मुख्य सड़क में मिट्टी भराई का कार्य कर दिया गया. जिसकी वजह से बारिश होने के चलते सड़क में कीचड़ हो जाने से रास्ता खिलाफ हो गया है. आलम यह है कि गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो, उसको कंधे पर या चारपाई के सहारे गांव से बाहर ले जाना पड़ रहा है.

आंदोलन करने पर विवश
सवारी को गांव में आए या गांव से बाहर गए लगभग एक महीने हो गए. इसके बावजूद भी हम लोगों ने संवेदक और विभाग को सड़क से हो रही परेशानी को बार-बार अवगत कराया. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बाध्य होकर हम ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश हैं.

क्या कहते हैं वार्ड सदस्य
ग्रामीण वार्ड सदस्य ठगई राम, सरपंच पति धन्नजय दुबे और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दुबे ने बताया कि हम लोगों के बार-बार संवेदक को सतवरिया मिडिल स्कूल से सतवरिया नॉर्थ टोला 1.650 किलोमीटर स्वीकृत पत्र में ही सड़क का कार्य करवाये. जब नहीं माने तो, इसकी शिकायत हम लोगों ने डीएम बेतिया, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री तिरु प्रमंडल मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया.

इसके बावजूद भी संवेदक दूसरे सड़क का कार्य कराते रहें. जिसका कारण यह है कि आज उस सड़क का कार्य बंद हो गया. जबकि उस सड़क पर कार्य कराना ही नहीं था या उस सड़क की निविदा ही नहीं हुई थी. तो फिर उस दूसरे सड़क पर कार्य कैसे हुआ.

बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र सतवरिया गांव के स्वतंत्रता सेनानी पंडित राजकुमार शुक्ला के नाम से जाना जाने वाला गांव सतवरिया के ग्रामीण संवेदक की लापरवाही का दंश झेल रहे हैं. जिसका जीता जागता प्रमाण फोटो में दिखाया गया है. यह वही सतवरिया है, जहां के निवासी पंडित राजकुमार शुक्ला थे. जिनके अथक प्रयास से 31 अप्रैल 1917 में महात्मा गांधी को लौरिया प्रखंड के सतवरिया गांव में अपने पैतृक घर पर ठहराए और साठी से निलहो के बिरुध सत्याग्रह प्रारंभ किए.

सड़क निर्माण का निर्णय
उनके गांव में विकास के नाम पर 25 मई 2017 तक उस गांव में एक पक्की सड़क का निर्माण नहीं हो पाया था. जिसको लेकर चंपारण सत्याग्रह शताब्दी समारोह के शुभ अवसर पर बिहार सरकार के मुखिया के आदेश पर एक आम सभा का आयोजन कर सड़क निर्माण का निर्णय लिया गया. जिसमें उस समय के तत्कालीन डीएम लोकेश कुमार सिंह और ग्रामीण कार्य विभाग के सभी वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.

निर्माण कार्य का आदेश
जिसकी निविदा जनवरी 2020 में निकाली गई और संवेदक अवधेश शुक्ला को सड़क निर्माण कार्य का आदेश विभाग ने दिया है. स्थानीय विधायक विनय बिहारी ने फरवरी में इस सड़क का शिलान्यास भी किया. लेकिन संवेदक ने सतवरिया मिडिल स्कूल से सतवरिया नॉर्थ पर सड़क निर्माण कराना था. लेकिन संवेदक ने दूसरे सड़क पर निर्माण कार्य शुरू करवा दिया.

ग्रामीणों ने किया विरोध
इसका ग्रामीणों ने घोर विरोध किया. लेकिन संवेदक नहीं माने और निविदा में बताए गए सड़क के बदले बगल के सड़क का निर्माण कार्य शुरू करा दिया गया. जब ग्रामीणों ने इसकी शिकायत डीएम बेतिया, बिहार सरकार के ग्रामीण मंत्री और ग्रामीण कार्य विभाग प्रमंडल मुजफरपुर को किया. तब आनन-फानन में सड़क पर मिट्टी भराई का कार्य कर काम को रोक दिया गया.

लोगों को हो रही परेशानी
जिसके चलते सड़क से होकर लगभग दर्जनों पंचायत के लोगों को आने-जाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. संवेदक की मनमानी की वजह से ग्रामीण काफी परेशान हैं. आनन-फानन में मुख्य सड़क में मिट्टी भराई का कार्य कर दिया गया. जिसकी वजह से बारिश होने के चलते सड़क में कीचड़ हो जाने से रास्ता खिलाफ हो गया है. आलम यह है कि गांव में अगर कोई बीमार हो जाए तो, उसको कंधे पर या चारपाई के सहारे गांव से बाहर ले जाना पड़ रहा है.

आंदोलन करने पर विवश
सवारी को गांव में आए या गांव से बाहर गए लगभग एक महीने हो गए. इसके बावजूद भी हम लोगों ने संवेदक और विभाग को सड़क से हो रही परेशानी को बार-बार अवगत कराया. लेकिन कोई सुनने वाला नहीं है. बाध्य होकर हम ग्रामीण आंदोलन करने पर विवश हैं.

क्या कहते हैं वार्ड सदस्य
ग्रामीण वार्ड सदस्य ठगई राम, सरपंच पति धन्नजय दुबे और सामाजिक कार्यकर्ता मनीष दुबे ने बताया कि हम लोगों के बार-बार संवेदक को सतवरिया मिडिल स्कूल से सतवरिया नॉर्थ टोला 1.650 किलोमीटर स्वीकृत पत्र में ही सड़क का कार्य करवाये. जब नहीं माने तो, इसकी शिकायत हम लोगों ने डीएम बेतिया, ग्रामीण कार्य विभाग मंत्री तिरु प्रमंडल मुजफ्फरपुर को पत्र लिखकर अवगत कराया.

इसके बावजूद भी संवेदक दूसरे सड़क का कार्य कराते रहें. जिसका कारण यह है कि आज उस सड़क का कार्य बंद हो गया. जबकि उस सड़क पर कार्य कराना ही नहीं था या उस सड़क की निविदा ही नहीं हुई थी. तो फिर उस दूसरे सड़क पर कार्य कैसे हुआ.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.