ETV Bharat / state

बेतिया: नरकटियागंज स्टेशन पर चलाया गया महिला सशक्तिकरण और कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान

चाइल्डलाइन और जीआरपी के माध्यम से नरकटियागंज स्टेशन पर जागरूकता अभियान चलाया गया. इस दौरान यात्रियों के बीच मास्क का वितरण कर लोगों को जागरूक किया गया.

जागरूकता अभियान
जागरूकता अभियान
author img

By

Published : May 14, 2021, 7:27 PM IST

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज स्टेशन पर चाइल्डलाइन और जीआरपी के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर कैम्प लगाकर यात्रियों को मास्क बांटते हुए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लावारिस बच्चा या किसी व्यक्ति के माध्यम से बाल श्रम कराया जा रहा तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देने की सलाह दी गई. इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच मास्क देकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, कटिहार की शीला लोगों को कर रहीं जागरुक

जागरूकता अभियान
नरकटियागंज स्टेशन समेत विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी और चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल रहे. अभियान के दौरान यात्रियों के बीच मास्क भी बांटा गया. इस दौरान रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया है कि ट्रेनों में अथवा प्लेटफॉर्म पर कोई भी लावारिस बच्चा दिखाई दे तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दें.

ये भी पढ़ें: बेतिया में SSB ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान, लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील

सूचित करने को लेकर जागरूक
रेल परिसर में कोई बच्चा अकेला हो या लावारिस दिखाई दे रहा हो या किसी व्यक्ति के माध्यम से बाल श्रम कराया जा रहा हो तो, इसकी सूचना उपलब्ध कराएं. टीम के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह जागरूकता अभियान नरकटियागंज स्टेशन पर कैम्प लगाकर पिछले 25 दिनों से किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान महिला और बाल विकास मंत्रालय के आदेश पर चलाया जा रहा है.

बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज स्टेशन पर चाइल्डलाइन और जीआरपी के माध्यम से प्लेटफॉर्म पर कैम्प लगाकर यात्रियों को मास्क बांटते हुए लोगों को जागरूक किया गया. साथ ही लावारिस बच्चा या किसी व्यक्ति के माध्यम से बाल श्रम कराया जा रहा तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर देने की सलाह दी गई. इसके साथ ही कोरोना महामारी को लेकर लोगों के बीच मास्क देकर जागरूक किया गया.

इसे भी पढ़ें: भागलपुर में कोरोना को लेकर जागरूकता अभियान, कटिहार की शीला लोगों को कर रहीं जागरुक

जागरूकता अभियान
नरकटियागंज स्टेशन समेत विभिन्न ट्रेनों में यात्रियों के बीच जागरूकता अभियान चलाया गया. अभियान में रेलवे के विभिन्न विभाग के अधिकारी और चाइल्ड लाइन के सदस्य शामिल रहे. अभियान के दौरान यात्रियों के बीच मास्क भी बांटा गया. इस दौरान रेल यात्रियों को जागरूक करते हुए बताया गया है कि ट्रेनों में अथवा प्लेटफॉर्म पर कोई भी लावारिस बच्चा दिखाई दे तो इसकी सूचना चाइल्ड लाइन के टोल फ्री नंबर 1098 पर दें.

ये भी पढ़ें: बेतिया में SSB ने चलाया कोरोना जागरुकता अभियान, लोगों से गाइडलाइन पालन करने की अपील

सूचित करने को लेकर जागरूक
रेल परिसर में कोई बच्चा अकेला हो या लावारिस दिखाई दे रहा हो या किसी व्यक्ति के माध्यम से बाल श्रम कराया जा रहा हो तो, इसकी सूचना उपलब्ध कराएं. टीम के माध्यम से त्वरित कार्रवाई की जाएगी. बता दें कि यह जागरूकता अभियान नरकटियागंज स्टेशन पर कैम्प लगाकर पिछले 25 दिनों से किया जा रहा है. जिसका उद्देश्य लोगों को जागरूक करना है. चाइल्ड लाइन कोऑर्डिनेटर सुनील कुमार ने बताया कि यह अभियान महिला और बाल विकास मंत्रालय के आदेश पर चलाया जा रहा है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.