ETV Bharat / state

'मुझसे शादी कर लो..' : बेतिया में युवती से रेप की कोशिश, नाकाम होने पर बनाया अश्लील VIDEO - ETV Bharat News

बेतिया में एक युवक ने लड़की को शादी से इंकार करने के बाद उसकी फोटो से छेड़छाड़ कर गंदी वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल (Girl dirty video viral in Bettiah ) कर दिया. साथ ही उसने लड़की से जबरन दुष्कर्म की भी कोशिश की. इस घटना को लेकर थाने में मामला दर्ज कराया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

बेतिया में शादी से मना करने पर युवती से रेप का प्रयास
बेतिया में शादी से मना करने पर युवती से रेप का प्रयास
author img

By

Published : Nov 23, 2022, 1:42 PM IST

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक युवती ने जब शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने पहले तो उससे दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to molest girl in Bettiah) की. इसमें सफल नहीं होने पर उसने युवती की चोरी-चुपके फोटो लेकर उसे अश्लील वीडियो से जोड़ सोशल मीडिया पर डाल दिया. 22 वर्षीय युवती का वीडियो अब वायरल हो रहा है. युवती एमए की छात्रा है. यह घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मदरसा जाने के दौरान रेप की कोशिशः पीड़िता ने बताया कि 20 नवंबर को उर्दू पढ़ने के लिए एक मदरसे में जा रही थी. उसी दौरान आरोपी युवक अतिकुल्लाह अपने चार दोस्तों के साथ रास्ते में घेर लिया. प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का दबाव बनाया. जब उसने मना कर दिया तो जबरन उसका हाथ पकड़ कर पास के एक गन्ने की खेत में ले गया और उसके कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. वह जब शोर मचाने लगी तो आरोपी युवक उसको छोड़ दिया और भागने लगा. उसको भागता देख उसके साथ आएं लड़के भी वहां से फरार हो गए.

युवती का अश्लील वीडियो किया वायरलः दरअसल, बेतिया में 22 साल की एमए की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ उसके गांव के ही युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. छात्रा किसी तरह शोर मचाकर उसके चंगुल से निकलकर भागने में सफल रही. इसके बाद आरोपी युवक अतिकुल्लाह उर्फ आसिफ लड़की को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा.

''शादी से मना करने के बाद अतिकुल्लाह ने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है. जब मैंने लड़की ने इससे मना कर दिया तो उसने कहा कि वह उसका चेहरा गंदी वीडियो में जोड़कर सोशल मीडिया पर डाल देगा. इस बात को लड़की ने सिर्फ कोरी धमकी समझी, लेकिन दुस्साहसी युवक ने पहले तो रेप की कोशिश की, फिर सही में वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद इस बात की जानकारी पीड़िता के दिल्ली में रह रहे भाई को हुई. उसने इस बात की सूचना अपने घरवालों को दी.

आरोपी युवक के परिजनों ने दी जान मारने की धमकीः युवती के घर वाले पहले तो युवक के घर जाकर वीडियो डिलीट करने को कहा. इस पर युवक ने साफ मना कर दिया. इसके बाद युवक के परिजन ने धमकी दी कि अगर इस मामले में पुलिस को घसीटा तो लड़की और उसे परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा. लड़की ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपीः थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भेजा गया था, लेकिन घर पर कोई नहीं था. आरोपी के घर की महिलाएं आगे आ गई और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगी. इसके बाद महिला पुलिस बल को भेजा गया, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश जारी है. बहुत जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"पीड़ित युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भेजा गया था, लेकिन घर पर कोई नहीं था. आरोपी के घर की महिलाएं आगे आ गई और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगी. बहुत जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना

बेतिया: बिहार के पश्चिमी चंपारण में एक युवती ने जब शादी से इनकार कर दिया तो युवक ने पहले तो उससे दुष्कर्म की कोशिश (Attempt to molest girl in Bettiah) की. इसमें सफल नहीं होने पर उसने युवती की चोरी-चुपके फोटो लेकर उसे अश्लील वीडियो से जोड़ सोशल मीडिया पर डाल दिया. 22 वर्षीय युवती का वीडियो अब वायरल हो रहा है. युवती एमए की छात्रा है. यह घटना जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव की है.

ये भी पढ़ेंः खगड़िया में तीन साल की बच्ची से दुष्कर्म का प्रयास, आरोपी गिरफ्तार

मदरसा जाने के दौरान रेप की कोशिशः पीड़िता ने बताया कि 20 नवंबर को उर्दू पढ़ने के लिए एक मदरसे में जा रही थी. उसी दौरान आरोपी युवक अतिकुल्लाह अपने चार दोस्तों के साथ रास्ते में घेर लिया. प्यार का इजहार करते हुए शादी करने का दबाव बनाया. जब उसने मना कर दिया तो जबरन उसका हाथ पकड़ कर पास के एक गन्ने की खेत में ले गया और उसके कपड़े फाड़ कर दुष्कर्म करने का प्रयास करने लगा. वह जब शोर मचाने लगी तो आरोपी युवक उसको छोड़ दिया और भागने लगा. उसको भागता देख उसके साथ आएं लड़के भी वहां से फरार हो गए.

युवती का अश्लील वीडियो किया वायरलः दरअसल, बेतिया में 22 साल की एमए की छात्रा का अश्लील वीडियो वायरल हो रहा है. इस संबंध में बताया जा रहा है कि जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव में छात्रा के साथ उसके गांव के ही युवक ने दुष्कर्म करने की कोशिश की. छात्रा किसी तरह शोर मचाकर उसके चंगुल से निकलकर भागने में सफल रही. इसके बाद आरोपी युवक अतिकुल्लाह उर्फ आसिफ लड़की को उसकी अश्लील फोटो दिखाकर ब्लैकमेल करने लगा.

''शादी से मना करने के बाद अतिकुल्लाह ने कहा कि वह मुझसे शादी करना चाहता है. जब मैंने लड़की ने इससे मना कर दिया तो उसने कहा कि वह उसका चेहरा गंदी वीडियो में जोड़कर सोशल मीडिया पर डाल देगा. इस बात को लड़की ने सिर्फ कोरी धमकी समझी, लेकिन दुस्साहसी युवक ने पहले तो रेप की कोशिश की, फिर सही में वीडियो वायरल कर दिया. इसके बाद इस बात की जानकारी पीड़िता के दिल्ली में रह रहे भाई को हुई. उसने इस बात की सूचना अपने घरवालों को दी.

आरोपी युवक के परिजनों ने दी जान मारने की धमकीः युवती के घर वाले पहले तो युवक के घर जाकर वीडियो डिलीट करने को कहा. इस पर युवक ने साफ मना कर दिया. इसके बाद युवक के परिजन ने धमकी दी कि अगर इस मामले में पुलिस को घसीटा तो लड़की और उसे परिवार वालों को जान से मार दिया जाएगा. लड़की ने इस मामले में थाने में शिकायत दर्ज कराई है. इस मामले में शिकारपुर थानाध्यक्ष रामाश्रय यादव ने बताया कि पीड़ित युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है.

जल्द गिरफ्तार किया जाएगा आरोपीः थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भेजा गया था, लेकिन घर पर कोई नहीं था. आरोपी के घर की महिलाएं आगे आ गई और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगी. इसके बाद महिला पुलिस बल को भेजा गया, लेकिन आरोपी घर पर नहीं था. थानाध्यक्ष ने बताया कि आरोपी युवक की तलाश जारी है. बहुत जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा.

"पीड़ित युवती के आवेदन पर एफआईआर दर्ज कर ली गई है. युवक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस को भेजा गया था, लेकिन घर पर कोई नहीं था. आरोपी के घर की महिलाएं आगे आ गई और पुलिस पदाधिकारियों के साथ बदसलूकी करने लगी. बहुत जल्द उसको गिरफ्तार कर लिया जाएगा" - रामाश्रय यादव, थानाध्यक्ष, शिकारपुर थाना

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.