प.चंपारण(बेतिया): 2 दिन से लगातार पुलिस टीम पर हमले हो रहे हैं. जिसमें आधा दर्जन पुलिस घायल हैं. पुलिस टीम पर हमले से पुलिस महकमे में हड़कंप है और चिंता का विषय बना हुआ है. अब मुफस्सिल थाना पुलिस पर हमला हुआ है. देर रात मुफस्सिल थाना और बगहा पुलिस सिंगाछापर में लूटकांड के आरोपी को पकड़ने गई थी. जहां आरोपी के पिता ने चाकू और रॉड से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें एक पुलिसकर्मी के पेट में चाकू लग गई. जिसकी स्थिति चिंताजनक है.
ये भी पढ़ें- मुजफ्फरपुरः जलाशयों में अचानक बड़ी संख्या में मर रही हैं मछलियां
पुलिस टीम पर हमला
पिछले कुछ दिनों से पुलिस टीम को निशाना बनाया जा रहा है. मुफस्सिल थाना और बगहा पुलिस पर इस बार हमला हुआ है. बताया जा रहा है कि टीम लूटकांड के आरोपी को पकड़ने गई थी. उस दौरान आरोपी के पिता ने चाकू और रॉड से पुलिस टीम पर हमला बोल दिया. जिसमें थानेदार सहित चार पुलिसकर्मी जख्मी हो गये.
चार पुलिसकर्मी जख्मी
इस हमले में एक पुलिसकर्मी के पेट में चाकू लग गई है. जिनकी स्थिति चिंताजनक है. बेहतर इलाज के लिए पुलिसकर्मियों को रहमानिया रेफर कर दिया गया है. तो वहीं, थानेदार उग्रनाथ झा के पैर में काफी चोट है. जिन्हें बेड रेस्ट की सलाह डॉक्टरों ने दी है.
हमलावर गिरफ्तार
हमलावर आरोपी के पिता को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. बता दें कि एक दिन पहले नवलपुर थाना पुलिस पर भी हमला हुआ था. जिसमें एक जमादार कलेक्टर सिंह और अखिलेश गिरी घायल हो गये थे. दोनों घायलों को गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज अस्पताल में इलाज चल रहा है. यहां भी पुलिस वारंटी को पकड़ने गई थी. जहां ग्रामीणों ने हमला कर पुलिसकर्मियों पर लाठी-डंडों से पीटा था और आरोपी को छुड़ा लिया था.