ETV Bharat / state

अगवा नाबालिग को छुड़ाने गई पुलिस टीम पर हमला, जीप के शीशे भी तोड़े

नाबालिक लड़की को अपहरणकर्ताओं के चुंगल से छुड़ाने गई शिकारपुर थाना की पुलिस पर अपहरणकर्ताओं ने धावा बोल दिया. इस दौरान पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर भागे. अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को छतिग्रस्त कर दिया. पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों पर नामजद एफआईआर किया है.

author img

By

Published : Jan 1, 2021, 6:13 PM IST

Police jeep
पुलिस जीप

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अपहरणकर्ताओं के घर पहुंची. पुलिस ऑफिसर ने अपहरणकर्ताओं को समझाया, वे लड़की को मुक्त करने को तैयार नहीं हुए. उल्टे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर भागे. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया था. मामले में लड़की के चाचा ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें राजपुर गांव के संजय राम, राजेश राम, बृजेश राम, रमेश राम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ शिकारपुर थाने के एसआई सुधीर पासवान ने एफआईआर दर्ज किया है. इसमें राजपुर गांव के संजय राम, राजेश राम, धर्मेश राम, भुट्टी राम, अजय राम समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसआई ने बताया है कि पंचायत के दौरान आरोपी लोग नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाने लगे. रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

बेतिया: जिले के शिकारपुर थाना क्षेत्र के एक गांव से एक नाबालिग लड़की का अपहरण कर लिया गया था. इसकी सूचना मिलने पर पुलिस अपहरणकर्ताओं के घर पहुंची. पुलिस ऑफिसर ने अपहरणकर्ताओं को समझाया, वे लड़की को मुक्त करने को तैयार नहीं हुए. उल्टे पुलिस टीम पर हमला बोल दिया.

पुलिस के जवान किसी तरह जान बचाकर भागे. इस दौरान अपहरणकर्ताओं ने पुलिस की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. गौरतलब है कि 30 दिसंबर को नाबालिग को बहला फुसलाकर अगवा कर लिया गया था. मामले में लड़की के चाचा ने शिकारपुर थाने में एफआईआर दर्ज कराई है. इसमें राजपुर गांव के संजय राम, राजेश राम, बृजेश राम, रमेश राम समेत अन्य को आरोपी बनाया गया है.

पुलिस पर हमला करने वालों के खिलाफ केस दर्ज
पुलिस टीम पर हमला करने वालों के खिलाफ शिकारपुर थाने के एसआई सुधीर पासवान ने एफआईआर दर्ज किया है. इसमें राजपुर गांव के संजय राम, राजेश राम, धर्मेश राम, भुट्टी राम, अजय राम समेत 10 लोगों को आरोपी बनाया गया है. एसआई ने बताया है कि पंचायत के दौरान आरोपी लोग नाबालिग को जबरन अपने साथ ले जाने लगे. रोकने पर आरोपियों ने पुलिस पर हमला कर दिया और पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.