बगहा (पश्चिम चंपारण): बिहार के पश्चिम चंपारण जिले के बगहा के रामनगर में उत्पाद विभाग के साथ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला (Police Attack In Bagaha) कर दिया. इस घटना में तीन पुलिसकर्मी जख्मी हो गये. वहीं शराब कारोबारियों ने पुलिस वाहन को क्षतिग्रस्त कर दिया. तीनों घायल पुलिसकर्मियों का इलाज उपस्वास्थ्य केंद्र रामनगर में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- गया में पुलिस टीम पर बालू माफिया ने हमला कर छुड़ाया ट्रैक्टर, थानाध्यक्ष समेत कई पुलिसकर्मी घायल
उत्पाद विभाग की टीम पर हमला: घटना रामनगर थाना क्षेत्र के धांगड़ टोली की है. जहां उत्पाद विभाग की टीम के साथ छापेमारी करने गई पुलिस टीम पर ग्रामीणों ने हमला कर दिया. बताया जाता है की शराब बनाने और बेचने की सूचना पर उत्पाद विभाग की टीम और स्थानीय पुलिस बल अहले सुबह छापेमारी करने पहुंची थी. जहां पुलिस कर्मियों को कारोबारियों का विरोध झेलना पड़ा.
छापेमारी करने गई थी उत्पाद विभाग की टीम: बताया जाता है की शराब कारोबारियों ने ईंट पत्थर से पुलिसकर्मियों पर हमला कर दिया. जिसमें तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए हैं. घायलों को तत्काल उप स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है. बता दें की जैसे ही टीम शराब के लिए छापेमारी करने पहुंची, तभी ग्रामीणों ने अचानक हमला बोल दिया और वाहन को पूरी तरह से क्षतिग्रस्त कर दिया. कई पुलिसकर्मियों ने भागकर अपनी जान बचाई.
कई लोगों को पुलिस ने किया गिरफ्तार: घटना के बाद पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है. पुलिस ने मौके से कुछ लोगों को गिरफ्तार भी किया है. उत्पाद विभाग की इंस्पेक्टर ममता कुमारी ने बताया की वार्ड 3 में जैसे ही टीम छापेमारी करने पहुंची, महिलाओं ने हमला कर दिया और उत्पाद विभाग की गाड़ी को क्षतिग्रस्त कर दिया. इस हमले में तीन पुलिसकर्मी घायल हो गए.