ETV Bharat / state

बेतिया में मेहमान के इंतजार में सरैयामन, कभी भी हो सकता है साइबेरियन पक्षियों का आगमन

author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 24, 2023, 2:27 PM IST

Siberian Birds In Bettiah: बेतिया में प्रवासी पक्षियों के आगमन की उम्मीद बढ़ गई है. ग्रीनलैंड और साइबेरिया में तापमान के गिरने के साथ ही सरैयामन में बाहर से आने वाली मेहमान पक्षियों के आगमन का लोग इंतजार कर रहे हैं. माना जा रहा है कि प्रवासी पक्षियों का आगमन किसी भी वक्त यहां हो सकता है. आगे पढ़ें पूरी खबर.

Etv Bharat
Etv Bharat
प्रवासी पक्षियों का सरैयामन में आगमन

बेतिया: बिहार के बेतिया में स्थित उदयपुर वन्यप्राणी आश्रयणी सरैयामन में लोग प्रवासी पक्षियों के आने का इंतजार कर रहे हैं. हर साल यहां 100 से ज्यादा प्रजाती के पक्षियों की आने की संभावना होती है. पिछले साल यहां पर 26 प्रजातियों की पक्षियां आई थीं. अब किसी भी समय उनका आगमन हो सकता है, प्रवासी पक्षियों का सरैयामन में जनवरी के महीने में हर साल आगमन होता है.

यहां दिखेगा प्रवासी पक्षियों का खूबसूरत नजारा
यहां दिखेगा प्रवासी पक्षियों का खूबसूरत नजारा

ठंड के मौसम आते हैं ये पक्षी: तीन से साढ़े तीन वर्ष के प्रवास के दौरान इन पक्षियों का प्रजनन भी यहीं होता है. फिर ये बच्चों को अपने साथ लेकर वापस चली जाती हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी के अनुसार कभी भी सरैयामन में प्रवासी पक्षियों का आगमन हो सकता है. ठंड का मौसम आ गया है ऐसे में किसी भी समय वो साइबेरिया से यहां सकती हैं.

जल्द होगा प्रवासी पक्षियों का इंतजार खत्म
जल्द होगा प्रवासी पक्षियों का इंतजार खत्म

कई प्रकार की प्रवासी पक्षियां आती हैं नजर: जानकारों की माने तो पिछले साल हुई गणना में यहां 26 प्रजाती की पक्षियां मिली थी. वन विभाग के गणना में जो पक्षी मिली थी उनमें मुख्य रूप से पनकौआ, हेरोन, इग्रेट घोधिल, ब्रान विन, कींग फीशर की विभिन्न प्रजातियां, पर्पल स्वीन फर्न शामिल थी. पिछले वर्ष दो घंटे की हुई गणना में इतनी संख्या में प्रवासी पक्षी मिली थीं, जबकि इसमें और अधिक पक्षियों की उपस्थिति की संभावना थी.

कई जगहों से लोग आते हैं इन पक्षियों को देखने
कई जगहों से लोग आते हैं इन पक्षियों को देखने

नजर आईं एक हाजार से ज्यादा पक्षियां: पिछले सास यहां आई अधिकांश प्रवासी पक्षी दुर्लभ प्रजाति की थी. यहां दुर्लभ प्रजाति की पक्षियों का पाया जाना इस बात को साबित करता है कि यह क्षेत्र पक्षियों के आश्रय के लिए महत्वपूर्ण है. पिछली बार एक हजार की संख्या में पक्षी पाई गई थीं. पक्षियों की गणना इंटरनेशनल यूनियन फॉर कॉजवेंशन ऑफ नेचर की पहल पर कराई गई थी.

पिछले साल हुई पक्षियों की गणना: बता दें कि सरिया मन में वर्ष 2015-16 में पक्षियों की गणना कराई गई थी, इसमें 90 से अधिक प्रजातियों के वास करने का साक्ष्य मिला था. इसमें प्रवासी सहित स्थानीय पक्षी भी शामिल रहे, तब की गणना विभिन्न मौसम में की गई थी, जबकि पिछले वर्ष की गणना केवल ठंड के मौसम में और वह भी मात्र 2 घंटे में ही की गई थी. इसमें जो चिड़िया की मौजूदगी हुई उससे 100 से अधिक प्रजातियों की पक्षियों के रहने की संभावना है.

पढ़ें-

प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हुआ पटना, राजधानी जलाशय में अद्भुत नजारा

प्रवासी पक्षियों का रैन बसेरा बना बिहार, वन विभाग रख रहा ख्याल

प्रवासी पक्षियों से एक बार फिर गुलजार हुआ राजधानी का जलाशय, मन मोह रही पक्षियों की चहचहाहट

प्रवासी पक्षियों का सरैयामन में आगमन

बेतिया: बिहार के बेतिया में स्थित उदयपुर वन्यप्राणी आश्रयणी सरैयामन में लोग प्रवासी पक्षियों के आने का इंतजार कर रहे हैं. हर साल यहां 100 से ज्यादा प्रजाती के पक्षियों की आने की संभावना होती है. पिछले साल यहां पर 26 प्रजातियों की पक्षियां आई थीं. अब किसी भी समय उनका आगमन हो सकता है, प्रवासी पक्षियों का सरैयामन में जनवरी के महीने में हर साल आगमन होता है.

यहां दिखेगा प्रवासी पक्षियों का खूबसूरत नजारा
यहां दिखेगा प्रवासी पक्षियों का खूबसूरत नजारा

ठंड के मौसम आते हैं ये पक्षी: तीन से साढ़े तीन वर्ष के प्रवास के दौरान इन पक्षियों का प्रजनन भी यहीं होता है. फिर ये बच्चों को अपने साथ लेकर वापस चली जाती हैं. वन प्रमंडल पदाधिकारी के अनुसार कभी भी सरैयामन में प्रवासी पक्षियों का आगमन हो सकता है. ठंड का मौसम आ गया है ऐसे में किसी भी समय वो साइबेरिया से यहां सकती हैं.

जल्द होगा प्रवासी पक्षियों का इंतजार खत्म
जल्द होगा प्रवासी पक्षियों का इंतजार खत्म

कई प्रकार की प्रवासी पक्षियां आती हैं नजर: जानकारों की माने तो पिछले साल हुई गणना में यहां 26 प्रजाती की पक्षियां मिली थी. वन विभाग के गणना में जो पक्षी मिली थी उनमें मुख्य रूप से पनकौआ, हेरोन, इग्रेट घोधिल, ब्रान विन, कींग फीशर की विभिन्न प्रजातियां, पर्पल स्वीन फर्न शामिल थी. पिछले वर्ष दो घंटे की हुई गणना में इतनी संख्या में प्रवासी पक्षी मिली थीं, जबकि इसमें और अधिक पक्षियों की उपस्थिति की संभावना थी.

कई जगहों से लोग आते हैं इन पक्षियों को देखने
कई जगहों से लोग आते हैं इन पक्षियों को देखने

नजर आईं एक हाजार से ज्यादा पक्षियां: पिछले सास यहां आई अधिकांश प्रवासी पक्षी दुर्लभ प्रजाति की थी. यहां दुर्लभ प्रजाति की पक्षियों का पाया जाना इस बात को साबित करता है कि यह क्षेत्र पक्षियों के आश्रय के लिए महत्वपूर्ण है. पिछली बार एक हजार की संख्या में पक्षी पाई गई थीं. पक्षियों की गणना इंटरनेशनल यूनियन फॉर कॉजवेंशन ऑफ नेचर की पहल पर कराई गई थी.

पिछले साल हुई पक्षियों की गणना: बता दें कि सरिया मन में वर्ष 2015-16 में पक्षियों की गणना कराई गई थी, इसमें 90 से अधिक प्रजातियों के वास करने का साक्ष्य मिला था. इसमें प्रवासी सहित स्थानीय पक्षी भी शामिल रहे, तब की गणना विभिन्न मौसम में की गई थी, जबकि पिछले वर्ष की गणना केवल ठंड के मौसम में और वह भी मात्र 2 घंटे में ही की गई थी. इसमें जो चिड़िया की मौजूदगी हुई उससे 100 से अधिक प्रजातियों की पक्षियों के रहने की संभावना है.

पढ़ें-

प्रवासी पक्षियों की चहचहाहट से गुलजार हुआ पटना, राजधानी जलाशय में अद्भुत नजारा

प्रवासी पक्षियों का रैन बसेरा बना बिहार, वन विभाग रख रहा ख्याल

प्रवासी पक्षियों से एक बार फिर गुलजार हुआ राजधानी का जलाशय, मन मोह रही पक्षियों की चहचहाहट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.