बेतिया: जिले के नरकटियागंज प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख पद के चुनाव की तिथि आयोग द्वारा 15 अक्टूबर को निर्धारित कर दी गयी है. इसकी जानकारी नरकटियागंज बीडीओ सतीश कुमार ने दी.
![bettiah](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/04:25:46:1602413746_111020-bh-bet-photo-bhc10119_11102020125015_1110f_1602400815_179.jpg)
बीडीओ ने बताया कि नरकटियागंज में प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के रिक्त पद पर चुनाव कराने के लिए आदेश प्राप्त होने के बाद तैयारी शुरू कर दी गयी है. उन्होंने कहा कि निर्धारित तिथि पर चुनाव कराया जाएगा. वहीं इसकी सूचना पत्र के माध्यम से प्रखंड के सभी पंचायत समिति सदस्यों को दी जा रही है.
प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ लाया गया था अविश्वास प्रस्ताव
नरकटियागंज प्रखंड प्रमुख और उपप्रमुख के खिलाफ लगाए गए अविश्वास प्रस्ताव में प्रखंड के कुल 38 सदस्यों में 27 समिति सदस्यों ने वोटिंग की. इस दौरान प्रमुख को हटाने को लेकर 26 मत पड़े. जबकि उपप्रमुख के खिलाफ 27 मत पड़े थे.