बेतिया: बिहार विद्यालय परीक्षा समिति ने दसवीं बोर्ड का रिजल्ट जारी कर दिया है. परीक्षा में बेतिया के आलोक भारती स्कूल के अंकेश कुमार 478 अंकों के साथ पूरे बिहार में छठवें स्थान पर आए हैं.
अंकेश कुमार बेतिया के बसवरिया का रहने वाला है. उसके पिता झगरु राम मजदूरी करते हैं और अंकेश अपने घर में सबसे छोटा है. उसकी इच्छा है कि वह बड़ा होकर आईएएस ऑफिसर बने. अंकेश ने बताया कि इस सफलता में उसके स्कूल साथ-साथ माता-पिता का भी भरपूर सहयोग है.
स्कूल के लिए गर्व की बात- शिक्षक
वहीं आलोक भारती के प्रधानाचार्य दिवाकर चंद्र पांडे ने बताया कि उन्हें अंकेश पर गर्व है. अंकेश हमेशा से पढ़ाई में अच्छा रहा है. स्कूल के डायरेक्टर परिचित कृष्णा ने कहा कि अगर स्कूल का बच्चा अच्छा करे तो इससे बड़ी गर्व की बात क्या हो सकती है.
शनिवार को जारी हुआ रिजल्ट
बता दें कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति दसवीं बोर्ड का रिजल्ट शनिवार को जारी कर दिया गया है. बिहार बोर्ड के चेयरमैन आनंद किशोर और शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव आरके महाजन बीएसईबी के पटना कार्यालय में रिजल्ट जारी किया. इस बार पूरे प्रदेश में 13 लाख 20 हजार 36 परीक्षार्थियों ने सफलता हासिल की. महाजन ने बताया कि बोर्ड ने महज 29 दिनों के अंदर रिजल्ट जारी किया, जो अब तक का सबसे फॉस्ट रिजल्ट है.