ETV Bharat / state

Amrit Mahotsav In Bettiah: 436 दिव्यांगों के बीच 65 लाख के सहायक उपकरण का वितरण - Bihar News

बेतिया में 493 दिव्यांगों को सहायक उपकरण दिए गए. उपकरण मिलते ही दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. इस वितरण शिविर को अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने आयोजित किया था. जिसमें बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल (BJP State President Sanjay Jaiswal) शामिल थे. पढ़ें पूरी खबर...

बेतिया में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण
बेतिया में दिव्यांगों के बीच सहायक उपकरण का वितरण
author img

By

Published : Jan 15, 2023, 8:34 PM IST

बेतिया: बिहार के बेतिया में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav In Bettiah) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर नगर भवन में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, बैटरी चालित ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया. करीब 65 लाख 19 हजार रुपये मूल्य के उपकरण दिव्यांगों में बांटे गए है. जिसका लाभ पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के 436 दिव्यांगों को मिला है.

यह भी पढ़ें: पटना में बढ़ा ठंड का प्रकोप, DM चंद्रशेखर ने सर्द रात में सड़कों पर रहने वालों का जाना हाल.. बांटा कंबल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे उपकरण: शिविर में सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने चयनित दिव्यांगों के बीच सहयोगी उपकरण वितरित किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस शिविर का आयोजन किया है.

'समावेशी समाज का निर्माण करना उद्देश्य' उन्होंने कहा कि एडिप योजना के तहत जुलाई माह में दो दिवसीय शिविर लगाया गया था. जिसमें दिव्यांगो के आवश्यक सहायक उपकरण की सूची तैयार की गई थी. इस शिविर के माध्यम से चयनित लाभुकों को उपकरण दिए गए. शिविर के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है. जिससे दिव्यांग भी समाज में एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें. सहयोगी उपकरण मिल जाने के बाद दिव्यांगों को काफी सुविधा होगी.

उन्होंने कहा कि उनके जीवन की राह आसान हो जाएगी. कार्यक्रम को लेकर नगर भवन में लोगों की भीड़ लगी रही. कड़ाके की ठंड में भी दूर-दूर के दिव्यांग अपनी सामग्री लेने नगर भवन में पहुंचे थे. बता दें कि एडिप योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 5 और 6 जुलाई को शिविर में 436 लाभार्थियों को सहायक उपकरण देने के लिए चिन्हित किया गया था.

बेतिया: बिहार के बेतिया में आजादी के अमृत महोत्सव (Amrit Mahotsav In Bettiah) का कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस अवसर नगर भवन में आयोजित सामाजिक अधिकारिता शिविर में दिव्यांगों के बीच ट्राई साइकिल, बैटरी चालित ट्राई साइकिल, फोल्डिंग व्हीलचेयर, बैसाखी और अन्य सहायक उपकरण का वितरण किया गया. करीब 65 लाख 19 हजार रुपये मूल्य के उपकरण दिव्यांगों में बांटे गए है. जिसका लाभ पश्चिम चंपारण लोकसभा क्षेत्र के 436 दिव्यांगों को मिला है.

यह भी पढ़ें: पटना में बढ़ा ठंड का प्रकोप, DM चंद्रशेखर ने सर्द रात में सड़कों पर रहने वालों का जाना हाल.. बांटा कंबल

बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने बांटे उपकरण: शिविर में सहायक उपकरण पाकर दिव्यांगों के चेहरे खिल उठे. कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य अतिथि बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और स्थानीय सांसद डॉ. संजय जायसवाल ने दीप प्रज्वलन कर किया. उन्होंने चयनित दिव्यांगों के बीच सहयोगी उपकरण वितरित किए. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि आजादी के अमृत महोत्सव के तहत सामाजिक अधिकारिता मंत्रालय की ओर से दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग ने इस शिविर का आयोजन किया है.

'समावेशी समाज का निर्माण करना उद्देश्य' उन्होंने कहा कि एडिप योजना के तहत जुलाई माह में दो दिवसीय शिविर लगाया गया था. जिसमें दिव्यांगो के आवश्यक सहायक उपकरण की सूची तैयार की गई थी. इस शिविर के माध्यम से चयनित लाभुकों को उपकरण दिए गए. शिविर के आयोजन का उद्देश्य पूरे देश में एक समावेशी समाज का निर्माण करना है. जिससे दिव्यांग भी समाज में एक सुरक्षित और गरिमापूर्ण जीवन व्यतीत कर सकें. सहयोगी उपकरण मिल जाने के बाद दिव्यांगों को काफी सुविधा होगी.

उन्होंने कहा कि उनके जीवन की राह आसान हो जाएगी. कार्यक्रम को लेकर नगर भवन में लोगों की भीड़ लगी रही. कड़ाके की ठंड में भी दूर-दूर के दिव्यांग अपनी सामग्री लेने नगर भवन में पहुंचे थे. बता दें कि एडिप योजना के अंतर्गत पिछले वर्ष 5 और 6 जुलाई को शिविर में 436 लाभार्थियों को सहायक उपकरण देने के लिए चिन्हित किया गया था.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.