ETV Bharat / state

पश्चिम चंपारण: मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी, 53,539 परीक्षार्थी होंगे शामिल

author img

By

Published : Feb 16, 2021, 7:31 PM IST

पश्चिम चंपारण जिले में मैट्रिक परीक्षा की परीक्षा को लेकर प्रशासन ने तैयारियां पूरी कर ली है. जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 53,539 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

West Champaran
मैट्रिक परीक्षा को लेकर प्रशासन की तैयारियां पूरी

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार से शुरु होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 53,539 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

पढ़े: औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा को लेकर SDO ने की बैठक, दिए कई निर्देश

इन-इन जगहों पर बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
इसके लिए जिला मुख्यालय बेतिया में 19 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जबकि, 9 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय बगहा और 8 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में बनाए गए है. इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 2 केंद्र जिला मुख्यालय बेतिया में और 1-1 आदर्श केंद्र बगहा व नरकटियागंज में बनाए गए हैं.

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

  1. मैट्रिक की परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में आयोजित होंगी.
  2. पहली शिफ्ट 9:30 बजे सुबह से 12:15 बजे दोपहर तक होगी
  3. दूसरी शिफ्ट 1:45 बजे दोपहर से 4:30 बजे दोपहर तक होगी.
  4. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
  5. शिफ्टों में 15 मिनट का समय परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने समझने के लिए दिया जाएगा.
  6. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे.
  7. परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा.
  8. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक भी अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे.
  9. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसके साथ ही साफ, स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर दस फीसद अतिरिक्त 2,341 शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए लगाई गई है. इसमें जिला मुख्यालय बेतिया में 1,256, अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 540 और अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में 545 शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

पढ़े: 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयार

कोरोना की गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  1. कोरोना काल में हो रही परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन परीक्षार्थी समेत परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मियों को करना अनिवार्य होगा.
  2. महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षार्थी, पदाधिकारी और कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे.
  3. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दोनों शिफ्ट में परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षा कक्ष को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे.
  4. परीक्षार्थी पीने के लिए अपने साथ लाए हुए स्वच्छ पानी का ही प्रयोग करेंगे.

शिक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. हरहाल में परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के दौरान विभागीय आदेश का शतप्रतिशत पालन कराया जाएगा. कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा. इसको लेकर सभी सीएस, दंडाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता दल, पुलिस अधिकारी सहित ड्यूटी पर लगाए सभी अधिकारी और कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

पश्चिम चंपारण(बेतिया): बिहार विद्यालय परीक्षा समिति द्वारा 17 फरवरी से आयोजित मैट्रिक परीक्षा को शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त वातावरण में संपन्न कराने को लेकर सारी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है. बुधवार से शुरु होने वाली इस परीक्षा को लेकर जिले में 36 परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इन केंद्रों पर 53,539 परीक्षार्थी परीक्षा में सम्मिलित होंगे.

पढ़े: औरंगाबाद: मैट्रिक परीक्षा को लेकर SDO ने की बैठक, दिए कई निर्देश

इन-इन जगहों पर बनाए गए हैं परीक्षा केंद्र
इसके लिए जिला मुख्यालय बेतिया में 19 केंद्र निर्धारित किए गए हैं. जबकि, 9 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय बगहा और 8 केंद्र अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में बनाए गए है. इंटरमीडिएट परीक्षा की तरह मैट्रिक परीक्षा में भी 4 आदर्श परीक्षा केंद्र बनाए गए हैं. इसमें 2 केंद्र जिला मुख्यालय बेतिया में और 1-1 आदर्श केंद्र बगहा व नरकटियागंज में बनाए गए हैं.

मैट्रिक की परीक्षा को लेकर तैयारियां पूरी

  1. मैट्रिक की परीक्षा प्रत्येक दिन 2 शिफ्ट में आयोजित होंगी.
  2. पहली शिफ्ट 9:30 बजे सुबह से 12:15 बजे दोपहर तक होगी
  3. दूसरी शिफ्ट 1:45 बजे दोपहर से 4:30 बजे दोपहर तक होगी.
  4. परीक्षार्थियों को परीक्षा प्रारंभ होने से 10 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना होगा.
  5. शिफ्टों में 15 मिनट का समय परीक्षार्थी को प्रश्नपत्र पढ़ने समझने के लिए दिया जाएगा.
  6. परीक्षार्थियों के प्रवेश के समय गेट पर तलाशी की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे.
  7. परीक्षा में मोबाइल, ब्लूटूथ का प्रयोग प्रतिबंधित रहेगा.
  8. परीक्षा के दौरान केंद्राधीक्षक भी अपने पास मोबाइल नहीं रखेंगे.
  9. सभी केंद्रों पर दंडाधिकारी और पर्याप्त संख्या में पुलिस जवानों की प्रतिनियुक्ति की गई है.

इसके साथ ही साफ, स्वच्छ व पारदर्शी परीक्षा संचालन को लेकर दस फीसद अतिरिक्त 2,341 शिक्षकों की ड्यूटी परीक्षा में वीक्षण कार्य के लिए लगाई गई है. इसमें जिला मुख्यालय बेतिया में 1,256, अनुमंडल मुख्यालय बगहा में 540 और अनुमंडल मुख्यालय नरकटियागंज में 545 शिक्षक प्रतिनियुक्त किए गए हैं.

पढ़े: 17 फरवरी से मैट्रिक परीक्षा, शांतिपूर्ण और कदाचारमुक्त परीक्षा को लेकर प्रशासन तैयार

कोरोना की गाइडलाइंस का करना होगा पालन

  1. कोरोना काल में हो रही परीक्षा में कोविड-19 से संबंधित दिशा-निर्देशों का अनुपालन परीक्षार्थी समेत परीक्षा कार्य में लगे सभी कर्मियों को करना अनिवार्य होगा.
  2. महामारी के संक्रमण से बचाव के लिए परीक्षार्थी, पदाधिकारी और कर्मी मास्क लगाकर तथा हाथ को सैनिटाइज कर ही परीक्षा केंद्र पर उपस्थित होंगे.
  3. प्रत्येक परीक्षा केंद्र पर दोनों शिफ्ट में परीक्षा प्रारंभ होने से पूर्व सभी परीक्षा कक्ष को अनिवार्य रूप से सैनिटाइज करने की व्यवस्था केंद्राधीक्षक करेंगे.
  4. परीक्षार्थी पीने के लिए अपने साथ लाए हुए स्वच्छ पानी का ही प्रयोग करेंगे.

शिक्षा पदाधिकारी ने दी जानकारी
जिला शिक्षा पदाधिकारी विनोद कुमार विमल ने बताया कि मैट्रिक परीक्षा की सारी तैयारी पूरी कर ली गई है. हरहाल में परीक्षा कदाचार मुक्त और शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न कराई जाएगी. परीक्षा के दौरान विभागीय आदेश का शतप्रतिशत पालन कराया जाएगा. कोरोना महामारी को लेकर जारी गाइडलाइन का भी पालन किया जाएगा. इसको लेकर सभी सीएस, दंडाधिकारी, गश्ती दल, उड़नदस्ता दल, पुलिस अधिकारी सहित ड्यूटी पर लगाए सभी अधिकारी और कर्मियों को दिशा निर्देश दे दिए गए हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.