ETV Bharat / state

डीईओ ने बेतिया के 71 शिक्षकों का काटा वेतन, बिना कारण बताए स्कूल से थे गायब - Bihar News

Action Against Teachers In Bettiah: बिहार के बेतिया में शिक्षा विभाग की कार्रवाई से शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. डीईओ ने जिले के 71 शिक्षकों का वेतन काट लिया है. सभी बिना कोई सूचना के स्कूल से गायब मिले थे. पढ़ें पूरी खबर.

बेतिया में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई
बेतिया में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई
author img

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Dec 20, 2023, 6:05 PM IST

बेतियाः बिहार के बेतिया में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने 71 शिक्षकों का एक-एक दिन के वेतन में कटौती की है. ये सभी शिक्षक बिना बताए स्कूल से नदारद मिले थे. 01 से 06 दिसंबर तक जांच के दौरान सभी शिक्षक स्कूल में नहीं थे. बिना कारण बताए और बिना छुट्टी लिए स्कूल में अनुपस्थित थे. लापरवाही को देखते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है.

71 शिक्षक स्कूल से गायबः बता दें शिक्षा विभाग लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर एक के बाद एक कदम उठा रही है. लेकिन पश्चिम चम्पारण बेतिया के शिक्षक इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. एक के बाद एक फरमान को धत्ता बताते हुए शिक्षक स्कूल नहीं आ रहें है. ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. स्कूलों की जांच कराई, जिसमें 71 शिक्षक स्कूल से गायब मिले थे.

नोटिस देकर मांगा जवाब : सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटते हुए नोटिस जारी किया गया है. 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि अनाधिकृत रूप से सभी अनुपस्थित पाए गए हैं, जो गुणवक्तापूर्ण शिक्षा में बाधक है. सरकारी कार्यों में असहयोग है. अधिकारियों के आदेश का अवहेलना है.

शिक्षकों में हड़कंपः डीईओ ने बताया कि शिक्षक के लिए निर्धारित आचार संहिता का घोतक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. अब वैसे शिक्षक जो स्कूल नहीं जाते हैं और घर बैठकर वेतन पाते हैं. उनकी वेतन की कटौती की जाएगी. डीईओ ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः

देखिए सरकारी स्कूल का हाल, एक ब्लैक बोर्ड पर दो कक्षा की पढ़ाई, 180 छात्रों के लिए दो छोटे-छोटे क्लासरूम

'29 में से 11 नहीं घटा पाईं शिक्षिका', KK Pathak बोले DEO साहब नाम नोट कीजिए तो

दिन में पढ़ाता था, रात में वाहनों से वसूली.. जमुई में हेडमास्टर समेत तीन गिरफ्तार

बेतियाः बिहार के बेतिया में शिक्षकों के खिलाफ कार्रवाई की गई. जिला शिक्षा पदाधिकारी रजनीकांत प्रवीण ने 71 शिक्षकों का एक-एक दिन के वेतन में कटौती की है. ये सभी शिक्षक बिना बताए स्कूल से नदारद मिले थे. 01 से 06 दिसंबर तक जांच के दौरान सभी शिक्षक स्कूल में नहीं थे. बिना कारण बताए और बिना छुट्टी लिए स्कूल में अनुपस्थित थे. लापरवाही को देखते हुए विभाग ने यह कार्रवाई की है.

71 शिक्षक स्कूल से गायबः बता दें शिक्षा विभाग लगातार गुणवत्तापूर्ण शिक्षा को लेकर एक के बाद एक कदम उठा रही है. लेकिन पश्चिम चम्पारण बेतिया के शिक्षक इसको लेकर गंभीर नहीं हैं. एक के बाद एक फरमान को धत्ता बताते हुए शिक्षक स्कूल नहीं आ रहें है. ऐसे जिला शिक्षा पदाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है. स्कूलों की जांच कराई, जिसमें 71 शिक्षक स्कूल से गायब मिले थे.

नोटिस देकर मांगा जवाब : सभी शिक्षकों का एक-एक दिन का वेतन काटते हुए नोटिस जारी किया गया है. 24 घंटे के अंदर नोटिस का जवाब देने को कहा गया है. नोटिस में लिखा गया है कि अनाधिकृत रूप से सभी अनुपस्थित पाए गए हैं, जो गुणवक्तापूर्ण शिक्षा में बाधक है. सरकारी कार्यों में असहयोग है. अधिकारियों के आदेश का अवहेलना है.

शिक्षकों में हड़कंपः डीईओ ने बताया कि शिक्षक के लिए निर्धारित आचार संहिता का घोतक है. जिला शिक्षा पदाधिकारी की इस कार्रवाई के बाद जिले के शिक्षकों में हड़कंप मच गया है. अब वैसे शिक्षक जो स्कूल नहीं जाते हैं और घर बैठकर वेतन पाते हैं. उनकी वेतन की कटौती की जाएगी. डीईओ ने ऐसे शिक्षकों के खिलाफ सख्त कार्रवाई का आदेश जारी किया है.

यह भी पढ़ेंः

देखिए सरकारी स्कूल का हाल, एक ब्लैक बोर्ड पर दो कक्षा की पढ़ाई, 180 छात्रों के लिए दो छोटे-छोटे क्लासरूम

'29 में से 11 नहीं घटा पाईं शिक्षिका', KK Pathak बोले DEO साहब नाम नोट कीजिए तो

दिन में पढ़ाता था, रात में वाहनों से वसूली.. जमुई में हेडमास्टर समेत तीन गिरफ्तार

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.