बगहाः बिहार के बगहा में अतिक्रमण हटाया गया. मंगलवार को रेल ओवर ब्रिज निर्माण कार्य में बाधक बन रहे 53 मकानों पर बुलडोजर चलवाया गया. पूर्व में अतिक्रमण हटाने के लिए नोटिस दे दिया गया था. इसमें करीब 12 वैध जमीन वालों को सरकार की तरफ से मुआवजा निर्गत किया जा चुका है. इसके बाद भी घर खाली नहीं किया गया था.
ओवर ब्रिज निर्माण में था बाधकः बगहा दो प्रखंड अंतर्गत मंगलपुर रेलवे ढाला पर बन रहे रेल ओवर ब्रिज के कार्यों में गति लाने के लिए प्रशासन ने यह कार्रवाई की. नोटिस देने के बावजूद घर खाली नहीं करने पर प्रशासन द्वारा दल बल के साथ बुलडोजर चलवा कर कई मकान ध्वस्त किए गए. इस मौके पर बगहा दो के सीओ दीपक कुमार भी मौजूद रहे.
घरों को तोड़कर हटायाः सीओ ने बताया कि ROB का कार्य तकरीबन 1 किलोमीटर तक अतिक्रमण की वजह से बाधित हो रहा था, जिसके बाद जिलाधिकारी व अन्य वरीय अधिकारियों ने निरीक्षण कर अतिक्रमण हटाने का आदेश दिया था. यहीं वजह है कि सीओ ने सख्त तेवर अपनाते हुए तत्काल अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया है. इस दौरान चार थानों की पुलिस बल मौके पर मौजूद रही.
"कुल 53 घरों को चिह्नित किया गया था, जिसमें 12 पक्के मकान थे. इनको मुआवजे की राशि निर्गत कर दी गई थी. 31 अतिक्रमणकारियों की जमीन गैर मजरूआ थी. 8 माह से ROB का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसमें तकरीबन आधा किलोमीटर तक का कार्य प्रगति पर है. उसके आगे कार्य अतिक्रमण की वजह से रुका था, जो अब हट गया है." -दीपक कुमार, सीओ, बगहा दो
पटना में चला अवैध अतिक्रमण हटाओ अभियान, रूपसपुर से लेकर आईएएस कॉलोनी तक चला नगर प्रशासन का बुलडोजर