बेतिया: बिहार के बेतिया में अपराध चरम पर (Crime In Bettiah) है. 10 वर्षीय बच्चे की गला घोंटकर हत्या (Strangulation) मामले में आरोपी रमजान अंसारी (Ramzan Ansari) को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. इसके बाद अदालत में पेश कर उसे जेल भेज दिया गया है. मृतक की मां ने दो युवकों पर हत्या का आरोप लगाया था. दूसरे आरोपी फिरोज को गिरफ्तार करने के लिए पुलिस छापेमारी (Police Raid) कर रही है.
ये भी पढ़ें- केरोसिन तेल में केमिकल मिलाकर बना देते थे नकली डीजल, पुलिस ने किया भंडाफोड़
दरअसल, बेतिया जिले के नरकटियागंज के बिनवलिया बारवा गांव में 14 अप्रैल को मासूम रंजय की हत्या हुई थी. मृत बच्चे की मां सुखली देवी ने अपने बच्चे की हत्या के मामले में बरवा गांव के ही फिरोज अंसारी व रमजान अंसारी को नामजद बनाकर प्राथमिकी दर्ज कराई थी. इसी मामले में आरोपी रमजान अंसारी को पुलिस ने उसके घर से गिरफ्तार कर लिया है.
सुखली देवी ने शिकायत में बताया गया था कि उसका बेटा उसके पास से उठ कर नदी की ओर पेशाब करने गया. थोड़ी देर बाद गांव के फिरोज अंसारी और रमजान अंसारी भी नदी की ओर गए. जब काफी देर हुई और उसका बेटा वापस नहीं लौटा तो वह अपने पुत्र की छानबीन करने लगी. लेकिन उसका पता नहीं चल सका.
ये भी पढ़ें- युवक ने मंदिर में नाबालिग की भर दी मांग, कहा- आज से तुम मेरी पत्नी हो
लड़के के घर नहीं लौटने पर वह अपने दरवाजे पर ही टहल रही थी. इसी कड़ी में दोनों आरोपी एक कपड़े में एक बच्चे को ले जाते दिखे. रोकने पर भी वे नहीं रुके. सुबह ही नदी किनारे सरेह से उसके पुत्र का शव बरामद हुआ. प्राथमिकी में वह यह भी बताई है कि उक्त आरोपी उसके पुत्र को बाइक से ठोकर मारने के बाद साक्ष्य छिपाने के लिए उसके लड़के की गला दबाकर हत्या कर दी.
'मृत बच्चे की मां के बयान पर प्राथमिकी दर्ज किया गया था जिसमें रमजान अंसारी आरोपी था. दूसरे आरोपी फिरोज की धर-पकड़ के लिए छापेमारी की जा रही है. वहीं रमजान को जेल भेजा जा रहा है.' : सद्दाम हुसैन, प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष
ये भी पढ़ें- West Champaran: जमीन विवाद में वृद्ध की हत्या, गांव में कैम्प कर रही पुलिस नहीं बचा सकी जान
ये भी पढ़ें- Bettiah Crime: गल्ला व्यवसायी से मांगी 20 लाख की रंगदारी, शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी