ETV Bharat / state

बेतिया: लॉक डाउन में मझौलिया सहकारिता बैंक से पैसे नहीं मिलने पर खाताधारियों का हंगामा - मझौलिया बीसीओ संदीप कुमार सिंह

उपभोक्ताओं ने बीसीओ को चेतावनी देते हुए कहा कि पैसा जल्द नहीं मिला तो मजबूरन आंदोलन करेंगे. लोगों का आरोप है कि सहकारिता बैंक में करोड़ो रूपया जमा किया गया है लेकिन बैंक अब पैसा देने से इंकार कर रहा है.

betiaah
बैंक में हंगामा
author img

By

Published : May 20, 2020, 10:54 PM IST

Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST

बेतियाः जिले के मझौलिया स्थित माधोपुर सहकारिता बैंक में उपभोक्तओं की जमा राशि नहीं मिलने पर जमकर हंगामा हुआ. नाराज उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले कई महीनों से माधोपुर पैक्स सहकारिता बैंक में लाखों रुपया जमा करवाये हैं. लेकिन पैसे की जरुरत होने पर पैसे नहीं मिल रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अपने पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगाकर थक गए लेकिन पैसे नहीं मिले.

लोगों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हम सभी लोग गरीब हैं. पाई-पाई कर इकट्ठा किए गए लाखों रुपया माधोपुर सहकारिता बैंक में जमा किया. लेकिन जरुरत पड़ने पर पैसा नहीं मिल रहा. बैंक कई महीनों से बंद है. लोगों ने आरोप लगाया है कि सहकारिता बैंक में करोड़ो रूपया जमा किया गया है. बैंक अब पैसा देने से इंकार कर रहा है. मौके पर पहुंचे मझौलिया बीसीओ संदीप कुमार को उपभोक्ताओं ने घेरते हुए और जमकर हंगामा किया.

देखिए रिपोर्ट

बीसीओ ने दिया आश्वासन
मझौलिया बीसीओ ( ब्लॉक कॉर्डिनेटर ऑफिसर) संदीप कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ताओं को जल्द ही उनका पैसा मिल जाएगा. जिसके बाद नाराज उपभोक्ता शांत हुए. बता दें कि माधोपुर पैक्स सहकारिता बैंक में माधोपुर, बखरिया, जौकटिया, मझौलिया, राजाभार, सेनवरिया, अमवा मझार, लालसरैया, परसा, अहवर कुड़िया पंचायत के हजारों उपभोक्ताओं ने करोड़ो रुपये की राशि विभिन्न मदों में जमा है.

betiaah
माधोपुर सहकारिता बैंक में हंगामा करते उपभोक्ता

बेतियाः जिले के मझौलिया स्थित माधोपुर सहकारिता बैंक में उपभोक्तओं की जमा राशि नहीं मिलने पर जमकर हंगामा हुआ. नाराज उपभोक्ताओं का कहना है कि पिछले कई महीनों से माधोपुर पैक्स सहकारिता बैंक में लाखों रुपया जमा करवाये हैं. लेकिन पैसे की जरुरत होने पर पैसे नहीं मिल रहा है. उपभोक्ताओं का कहना है कि अपने पैसे के लिए बैंक का चक्कर लगाकर थक गए लेकिन पैसे नहीं मिले.

लोगों ने दुखड़ा सुनाते हुए कहा कि हम सभी लोग गरीब हैं. पाई-पाई कर इकट्ठा किए गए लाखों रुपया माधोपुर सहकारिता बैंक में जमा किया. लेकिन जरुरत पड़ने पर पैसा नहीं मिल रहा. बैंक कई महीनों से बंद है. लोगों ने आरोप लगाया है कि सहकारिता बैंक में करोड़ो रूपया जमा किया गया है. बैंक अब पैसा देने से इंकार कर रहा है. मौके पर पहुंचे मझौलिया बीसीओ संदीप कुमार को उपभोक्ताओं ने घेरते हुए और जमकर हंगामा किया.

देखिए रिपोर्ट

बीसीओ ने दिया आश्वासन
मझौलिया बीसीओ ( ब्लॉक कॉर्डिनेटर ऑफिसर) संदीप कुमार सिंह ने आश्वासन दिया है कि उपभोक्ताओं को जल्द ही उनका पैसा मिल जाएगा. जिसके बाद नाराज उपभोक्ता शांत हुए. बता दें कि माधोपुर पैक्स सहकारिता बैंक में माधोपुर, बखरिया, जौकटिया, मझौलिया, राजाभार, सेनवरिया, अमवा मझार, लालसरैया, परसा, अहवर कुड़िया पंचायत के हजारों उपभोक्ताओं ने करोड़ो रुपये की राशि विभिन्न मदों में जमा है.

betiaah
माधोपुर सहकारिता बैंक में हंगामा करते उपभोक्ता
Last Updated : May 21, 2020, 11:51 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.