बगहा: जिले के वाल्मीकिनगर थाना अंतर्गत पिपराकुट्टी गांव में प्रेम प्रसंग के मामले में एक युवक की पीट पीटकर हत्या कर देने का मामला प्रकाश में आया है. वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने छानबीन के बाद 7 लोगों को अभियुक्त बनाया है. जबकि इस मामले में दो लोगों की गिरफ्तारी हो गई है.
प्रेम प्रसंग में हुई हत्या
इंडो-नेपाल सीमा स्थित वाल्मीकिनगर के पिपराकुट्टी निवासी अभिषेक कुमार को प्रेम के मामले में जोर जबरदस्ती करना महंगा पड़ गया. प्रेम प्रसंग के मामले में युवती के परिजनों की ओर से बार-बार चेतावनी देने के बावजूद युवक लड़की के घर जाना आना रख रहा था. वहीं, शनिवार को भी उक्त युवक लड़की से मिलने उसके घर गया. इसके बाद गुस्साए परिजनों ने लाठी डंडे से उसकी पिटाई कर दी, जिससे मौके पर ही युवक की मौत हो गई.
मृतक के परिजनों ने हत्या का लगाया आरोप
मृतक के परिजनों ने रामायण कुशवाहा सहित अन्य 7 लोगों पर आरोप लगाते हुए प्राथमिकी दर्ज कराया है. परिजनों ने कहा कि आरोपियों ने धोखे से अपने घर पर बुलाकर युवक की हत्या कर दी है. हालांकि, पुलिस मामले की छानबीन में जुटी है और शव को पोस्टमार्टम के लिए अनुमंडलीय अस्पताल बगहा भेज दिया गया है.
दो आरोपी हुए गिरफ्तार
घटना की सूचना के बाद वाल्मीकिनगर थाने की पुलिस और बगहा एसडीपीओ कैलाश प्रसाद रविवार की सुबह मौके पर पहुंच गए और मामले की जांच की. घटनास्थल पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुटी हुई थी. एसडीपीओ ने बताया कि सात लोगों को अभियुक्त बनाया गया है. जिसमें पांच लड़की के परिजन और दो बाहरी लोग शामिल हैं. वहीं, पुलिस ने आरोपी पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है.