बेतिया: जिले के शनिचरी थाना क्षेत्र के पकड़ीहार विद्यालय के पास रंगदारी नहीं देने पर एक युवक की बेरहमी से पिटाई करने का मामला सामने आया है. युवक की पहचान समस्तीपुर जिले के मथुरापुर थाना क्षेत्र अंतर्गत समस्तीपुर निवासी 30 वर्षीय रवि जायसवाल के रुप में हुई है. जिसका इलाज बेतिया में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- पटना: एंबुलेंस ड्राइवर से दलालों ने मांगा 'रंगदारी टैक्स', नहीं चुकाने पर जमकर की मारपीट
रंगदारी नहीं देने पर युवक की पिटाई
पीड़ित की शिकायत पर शनिचरी थाने में पांच लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. जिसमें बहुअरवा गांव निवासी बालेश्वर यादव, रंजीत यादव, बलिस्टर यादव, सरिसिया थाना क्षेत्र के रामरेखा गांव निवासी रंजन यादव तथा सतन यादव का नाम शामिल है. आरोप है कि बीते वर्षों से जीविकापार्जन के लिए पकड़ीहार निवासी पवन उपाध्याय के मकान में पीड़ित रवि जयसवाल शौचालय सफाई टंकी लेकर रहता है. कुछ दिन पहले रंगदारी के रूप में हर महीने 10 हजार रुपये की मांग को लेकर सभी आरोपी दबाव देने लगे. नहीं देने पर वे जान मारने की धमकी भी दिए.
जांच में जुटी पुलिस
वहीं, गुरुवार की सुबह सभी आरोपी आए और मारपीट कर घायल कर दिया और रूम में रखे दो लाख रुपये और गले से सोने की चेन छीनकर चले गए. स्थानीय लोगों ने बीच-बचाव कर उसे इलाज के लिए लौरिया अस्पताल पहुंचाया. जहां चिकित्सकों ने गंभीर स्थिति को देख बेतिया रेफर कर दिया. इस संदर्भ में शनिचरी थानाध्यक्ष मो. सज्जाद ने बताया कि रंगदारी और मारपीट मामले में 5 लोगों को आरोपी बनाया गया है. पुलिस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है.