बेतिया: पश्चिम चंपारण जिले के नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले में सरेह के लिए गई महिला से साथ दुष्कर्म का प्रयास किये जाने का मामला सामने आया है. हरदिया वार्ड संख्या-20 निवासी नन्हे शर्मा पर महिला ने आरोप लगाया है. इस मामले में पुलिस के द्वारा प्राथमिकी दर्ज नहीं किये जाने के बाद महिला ने परिवाद दायर कर शिकारपुर थाना में एफआईआर दर्ज कराई है.
इसे भी पढ़ेंः पटना: घर में घुसकर युवती के साथ चाकू की नोंक पर दुष्कर्म का प्रयास
भागकर बचाई इज्जत
बताया जाता है कि नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले की एक महिला सरेह में शौच के लिए गई थी. तभी घात लगाए हरदिया वार्ड संख्या-20 निवासी नन्हे शर्मा ने उनके साथ दुष्कर्म करने का प्रयास किया. इतना ही नहीं पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने इसे घसीटते हुए वहां से कुछ दूर ले गया, लेकिन साथ गई सहेली के शोर मचाने बाद मौके से फरार हो गया. महिला ने वहां से भागकर किसी तरह अपनी जान बचाई.
इसे भी पढ़ेंः पांच वर्षीय मासूम के साथ दुष्कर्म, बच्ची की हालत गंभीर
मामले में प्राथमिकी दर्ज
घटना के संबंध में प्रशिक्षु डीएसपी सह थानाध्यक्ष संदीप गोल्डी ने बताया कि मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है. बहुत जल्द आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा.