ETV Bharat / state

मां की गला रेत हत्यारे ने 10 माह की बच्ची का किया कत्ल, पिता ने प्रेमी पर लगाया आरोप - महिला की हत्या

पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के खरपोखरा रेलवे स्टेशन (Kharpokhara Railway Station) के पास से एक महिला और उसकी 10 माह की बच्ची का शव मिला. महिला की हत्या गला रेतकर की गई थी. वहीं, बच्ची को गला घोंटकर मारा गया था. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

dead body found near railway line
महिला की हत्या
author img

By

Published : Jun 27, 2021, 8:22 PM IST

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के खरपोखरा रेलवे स्टेशन (Kharpokhara Railway Station) के करीब पटरी किनारे एक 25 साल की महिला और उसकी 10 माह की बेटी का शव मिला. महिला के शव से करीब 20 फीट की दूरी पर उसकी बच्ची की लाश मिली. टीकाकरण कार्ड के आधार पर मृतक महिला और उसकी बच्ची की पहचान हुई.

यह भी पढ़ें- दूसरी पत्नी से झगड़कर पहली पत्नी संग सोया पति, सुबह बंद कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश

हत्यारे ने गला रेतकर महिला की हत्या की थी. शव के आसपास खून फैला हुआ था. बच्ची के शव की स्थिति देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आशंका जताई की गला दबाकर इसकी हत्या की गई है. जीआरपी ने दोनों शव को नगर थाने को सौंप दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पिता ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

"नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर खरपोखरा स्टेशन के समीप महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है. दोनों शव खरपोखरा लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास पड़े थे. महिला की लाश रेल लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर मिली. कुछ दुरी पर गड्ढे में 8 से 10 माह की एक बच्ची का भी शव पाया गया."- गोबिंद सिंह, उपनिरीक्षक, जीआरपी

गोपालगंज में दर्ज है महिला के अपहरण का केस
नरकटियागंज जीआरपी इंस्पेक्टर के. के. सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई है. मृतक महिला गोपालगंज जिला के यादवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेखा देवी है. महिला के अपहरण की प्राथमिकी (कांड संख्या 88/2021) यादवपुर थाने में दर्ज है.

देखें वीडियो

22 जून को ससुराल से हो गई थी गायब
मृतक महिला पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया की रहने वाली थी. उसकी शादी गोपालगंज जिला के यादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा में हुई थी. महिला अपने ससुराल से 22 जून से ही गायब थी. इस मामले में उसके पति संजय साह ने केस दर्ज कराया था. उसने महिला के प्रेमी संदीप साह पर अपहरण का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि संदीप शादी से पहले भी महिला को लेकर भाग गया था.

"मेरी बेटी मायके में एक शादी में आई थी. वह एक सप्ताह पहले वापस ससुराल गई थी. ससुराल जाने के तीसरे दिन ही संदीप साह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया. वह मेरी बेटी को बगहा ले गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी."- विनोद साह, मृतका के पिता

किसने की हत्या, उठ रहे सवाल
पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस को महिला के पति और उसे अगवा करने के आरोपी पर संदेह है. बहरहाल पुलिस प्रेमी द्वारा हत्या और हॉरर किलिंग समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर से दुष्‍कर्म, FIR दर्ज करने के बजाय टहलाती रही पुलिस

पश्चिम चंपारण (बगहा): बिहार के पश्चिम चंपारण (West Champaran) जिले के खरपोखरा रेलवे स्टेशन (Kharpokhara Railway Station) के करीब पटरी किनारे एक 25 साल की महिला और उसकी 10 माह की बेटी का शव मिला. महिला के शव से करीब 20 फीट की दूरी पर उसकी बच्ची की लाश मिली. टीकाकरण कार्ड के आधार पर मृतक महिला और उसकी बच्ची की पहचान हुई.

यह भी पढ़ें- दूसरी पत्नी से झगड़कर पहली पत्नी संग सोया पति, सुबह बंद कमरे में मिली नवविवाहिता की लाश

हत्यारे ने गला रेतकर महिला की हत्या की थी. शव के आसपास खून फैला हुआ था. बच्ची के शव की स्थिति देख मौके पर मौजूद पुलिसकर्मियों ने आशंका जताई की गला दबाकर इसकी हत्या की गई है. जीआरपी ने दोनों शव को नगर थाने को सौंप दिया. पुलिस ने शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया. परिजनों को सूचना देने के साथ ही पुलिस मामले की जांच में जुटी है. महिला के पिता ने उसके प्रेमी पर हत्या का आरोप लगाया है.

"नरकटियागंज-गोरखपुर रेलखंड पर खरपोखरा स्टेशन के समीप महिला और बच्ची का शव बरामद किया गया है. दोनों शव खरपोखरा लाइन नंबर 3 के बगल में किलोमीटर नंबर 278/35 के पास पड़े थे. महिला की लाश रेल लाइन से करीब 20 फीट की दूरी पर मिली. कुछ दुरी पर गड्ढे में 8 से 10 माह की एक बच्ची का भी शव पाया गया."- गोबिंद सिंह, उपनिरीक्षक, जीआरपी

गोपालगंज में दर्ज है महिला के अपहरण का केस
नरकटियागंज जीआरपी इंस्पेक्टर के. के. सिंह ने बताया कि शव की पहचान हो गई है. मृतक महिला गोपालगंज जिला के यादवपुर थाना क्षेत्र की रहने वाली रेखा देवी है. महिला के अपहरण की प्राथमिकी (कांड संख्या 88/2021) यादवपुर थाने में दर्ज है.

देखें वीडियो

22 जून को ससुराल से हो गई थी गायब
मृतक महिला पश्चिम चंपारण जिले के बैरिया की रहने वाली थी. उसकी शादी गोपालगंज जिला के यादोपुर थाना क्षेत्र के चतुरबगहा में हुई थी. महिला अपने ससुराल से 22 जून से ही गायब थी. इस मामले में उसके पति संजय साह ने केस दर्ज कराया था. उसने महिला के प्रेमी संदीप साह पर अपहरण का आरोप लगाया है. परिजनों का कहना है कि संदीप शादी से पहले भी महिला को लेकर भाग गया था.

"मेरी बेटी मायके में एक शादी में आई थी. वह एक सप्ताह पहले वापस ससुराल गई थी. ससुराल जाने के तीसरे दिन ही संदीप साह ने अपने दोस्तों के साथ मिलकर उसे अगवा कर लिया. वह मेरी बेटी को बगहा ले गया और उसकी नृशंस हत्या कर दी."- विनोद साह, मृतका के पिता

किसने की हत्या, उठ रहे सवाल
पुलिस इस हत्या की गुत्थी को सुलझाने में जुटी हुई है. इस मामले में पुलिस को महिला के पति और उसे अगवा करने के आरोपी पर संदेह है. बहरहाल पुलिस प्रेमी द्वारा हत्या और हॉरर किलिंग समेत सभी बिंदुओं पर जांच कर रही है.

यह भी पढ़ें- Gopalganj Crime News: नाबालिग ऑर्केस्ट्रा डांसर से दुष्‍कर्म, FIR दर्ज करने के बजाय टहलाती रही पुलिस

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.