ETV Bharat / state

बेतिया: जमीन विवाद में अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या, आरोपी घर छोड़कर फरार - Murder in land dispute

जमीन विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम तरीके से हत्या कर दी गई. उसे घर से साजिश के तहत बुलाकर धनौती नदी के किनारे हत्या कर दी गई. इस घटना के बाद से आरोपी घर छोड़कर फरार हो गया है.

a person brutally murdered in a land dispute in Bettiah
a person brutally murdered in a land dispute in Bettiah
author img

By

Published : Jul 14, 2020, 10:44 PM IST

बेतिया: जिले के जगदीशपुर ओपी अंतर्गत मंझरिया किशनपुर गांव में जमीन विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. जिनका गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि गोपाल प्रसाद और ठग मियां के बीच जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार की देर रात ठग मियां ने साजिश के तहत गोपाल प्रसाद को घर से बुलाया और धनौती नदी के किनारे ले जाकर अपने चार साथियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी.

a person brutally murdered in a land dispute in Bettiah
परिजनों में मातम का माहौल

शव को ठिकाने लगाने की कर रहे थे कोशिश
परिजनों ने बताया कि गोपाल प्रसाद के रात में ही वापस घर नहीं लौटने पर हम सबने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान धनौती नदी के किनारे पहुंचने पर देखा कि अपराधी उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजनों के पहुंचने पर अपराधियों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. बेतिया मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जमीन विवाद में गोपाल प्रसाद की हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

बेतिया: जिले के जगदीशपुर ओपी अंतर्गत मंझरिया किशनपुर गांव में जमीन विवाद में एक अधेड़ व्यक्ति की पीट-पीटकर निर्मम हत्या कर दी गई. वहीं इस घटना में 3 लोग घायल हो गए हैं. जिनका गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में इलाज चल रहा है.

बताया जाता है कि गोपाल प्रसाद और ठग मियां के बीच जमीन विवाद चल रहा था. सोमवार की देर रात ठग मियां ने साजिश के तहत गोपाल प्रसाद को घर से बुलाया और धनौती नदी के किनारे ले जाकर अपने चार साथियों के साथ जमकर मारपीट की. साथ ही धारदार हथियार से काटकर उसकी हत्या कर दी.

a person brutally murdered in a land dispute in Bettiah
परिजनों में मातम का माहौल

शव को ठिकाने लगाने की कर रहे थे कोशिश
परिजनों ने बताया कि गोपाल प्रसाद के रात में ही वापस घर नहीं लौटने पर हम सबने उसकी खोजबीन शुरू की. इसी दौरान धनौती नदी के किनारे पहुंचने पर देखा कि अपराधी उसके शव को ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे हैं. परिजनों के पहुंचने पर अपराधियों ने उसके ऊपर भी हमला कर दिया. जिसमें 3 लोग घायल हो गए. इसमें एक की स्थिति बेहद गंभीर बनी हुई है. उसे बेहतर इलाज के लिए पटना रेफर कर दिया गया है.

मामले की छानबीन में जुटी है पुलिस

इस घटना की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए बेतिया भेज दिया. बेतिया मुख्यालय डीएसपी अरुण कुमार सिन्हा ने बताया कि जमीन विवाद में गोपाल प्रसाद की हत्या हुई है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी जारी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.