ETV Bharat / state

ड्राइविंग सीख रहे कार सवार ने मजदूर को रौंदा, अक्रोशित परिजनों ने सड़क पर शव रख किया प्रदर्शन - Nautan police station area

बेतिया के नौतन प्रखंड में कार सीखने के दौरान नए चालक ने एक मजदूर को रौंद दिया. इलाज के दौरान मजदूर की मौत हो गई. वहीं, परिजनों ने सड़क जाम कर मुआवजे के लिए प्रदर्शन किया. पढ़ें पूरी खबर..

बिहार की ताजा खबर
बिहार की ताजा खबर
author img

By

Published : Jan 4, 2021, 9:23 PM IST

पश्चिमी चंपारण (बेतिया) : नौतन थाना क्षेत्र के धुसवा गांव के पास एक कार ने मजदूर को रौंद दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मजदूर को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान की पहचान रहीमपुर गांव के खड्डा वार्ड नंबर- 07 निवासी गिरधारी राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गिरधारी राम बेतिया से काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र परबतिया टोला निवासी प्रमोद पटेल किसी को कार चलाना सिखा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े गिरधारी राम को कार चालक ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से गिरधारी राम बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शव रखकर की गई मुआवजे की मांग
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बेतिया नौतन मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग करने लगे. बाद में गांव के पंचों ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाया.

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं आया है. अगर आवेदन आता है तो उसके आलोक में एफआईआर दर्ज की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

पश्चिमी चंपारण (बेतिया) : नौतन थाना क्षेत्र के धुसवा गांव के पास एक कार ने मजदूर को रौंद दिया. इस घटना के बाद इलाके में सनसनी मच गई. वहीं, मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने आनन-फानन में मजदूर को बेतिया गवर्नमेंट मेडिकल कॉलेज में भर्ती करवाया. इलाज के दौरान मजदूर ने दम तोड़ दिया.

मृतक की पहचान की पहचान रहीमपुर गांव के खड्डा वार्ड नंबर- 07 निवासी गिरधारी राम के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि गिरधारी राम बेतिया से काम कर वापस अपने घर लौट रहा था. वहीं, मुफस्सिल थाना क्षेत्र परबतिया टोला निवासी प्रमोद पटेल किसी को कार चलाना सिखा रहे थे. इसी दौरान सड़क किनारे खड़े गिरधारी राम को कार चालक ने टक्कर मार दी. कार की टक्कर से गिरधारी राम बुरी तरह जख्मी हो गया और इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

शव रखकर की गई मुआवजे की मांग
वहीं, मौके पर पहुंची पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम करा परिजनों को सौंप दिया. इसके बाद परिजन आक्रोशित हो उठे. उन्होंने बेतिया नौतन मुख्य मार्ग पर शव रखकर प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग करने लगे. बाद में गांव के पंचों ने दोनों पक्षों को बुलाकर मामले को सुलझाया.

हालांकि, इस मामले में पुलिस ने अभी तक किसी पर प्राथमिकी दर्ज नहीं की है. पुलिस का कहना है कि अभी तक मृतक के परिवार की तरफ से थाने में कोई आवेदन नहीं आया है. अगर आवेदन आता है तो उसके आलोक में एफआईआर दर्ज की जाएगी और जो भी दोषी होगा, उसके ऊपर कार्रवाई की जाएगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.