बेतिया: नरकटियागंज में शराब के नशे में आत्महत्या करने जा रहे एक युवक को शिकारपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. युवक की पहचान नगर के पांडेयटोला निवासी विनोद पांडेय के रूप में की गई है.
ये भी पढ़ें- बूढ़ी गंडक से एक व्यक्ति का शव बरामद, आत्महत्या की आशंका, जांच में जुटी पुलिस
बताया जा रहा है कि युवक का पत्नी के साथ कुछ दिनों से विवाद चल रहा था. देर शाम वह शराब पीकर घर आया और अपनी पत्नी से झगड़े लगा. झगड़ा करने के बाद वह घर में ही फंदा लगाकर आत्महत्या करने का प्रयास करने लगा.
काफी बीच बचाव के बाद भी वह आत्महत्या करने पर अड़ा हुआ था. इसी बीच आस-पास के लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी.
मेडिकल जांच में शराब पीने की हुई पुष्टि
वहीं, घटना की सूचना पाकर मौके पर पहुंची शिकारपुर थाने की पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए युवक को पकड़ लिया. हालांकि, जब पुलिस वहां पहुंची, उस समय युवक गले में फंदा डाल चुका था. पुलिस ने उसे पकड़ लिया और अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया. जहां इलाज के बाद उसकी मेडिकल जांच हुई.
मेडिकल जांच में शराब पीने की पुष्टि होने पर पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया. प्रशिक्षु डीएसपी संदीप गोल्डी ने बताया कि शराब पीने के आरोप में युवक को गिरफ्तार किया गया है. उसे न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.