बेतियाः बेतिया मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कुख्यात अपराधी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अपराधी 1998 में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था. अपराधी प्रजीत इससे पहले भी एक बार जेल से फरार हो चुका है.
दरअसल उसे इस मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी. जिसे राष्ट्रपति की क्षमा याचना के बाद उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था. वह 2016 में बक्सर जेल से भी फरार हो गया था और बाहर से पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा. ऐसा नहीं करने पर परिवार के बाकि लोगों को भी जान से मार देने की धमकी देता था.
मुंबई से किया गया था गिरफ्तार
बतिया पुलिस ने फिर जनवरी 2018 में गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस की मदद से उसे मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया था. रंगदारी के एक मामले में सोमवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया.
उसे पकड़ने के लिए प्रशासन ने नाकाबंदी कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. इधर उसके फरार हो जाने से पीड़ित परिवार एक बार फिर दहशत में आ गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दिया है.