ETV Bharat / state

बेतिया: उम्र कैद की सजा काट रहा कुख्यात अपराधी न्यायालय परिसर से फरार

एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या मामले में वह जेल में बंद था. इससे पहले भी एक बार बक्सर जेल से फरार हो गया था. फिर पुलिस ने उसे मुंबई से गिरफ्तार किया था.

author img

By

Published : Jan 28, 2020, 2:30 AM IST

bettiah
bettiah

बेतियाः बेतिया मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कुख्यात अपराधी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अपराधी 1998 में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था. अपराधी प्रजीत इससे पहले भी एक बार जेल से फरार हो चुका है.

दरअसल उसे इस मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी. जिसे राष्ट्रपति की क्षमा याचना के बाद उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था. वह 2016 में बक्सर जेल से भी फरार हो गया था और बाहर से पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा. ऐसा नहीं करने पर परिवार के बाकि लोगों को भी जान से मार देने की धमकी देता था.

bettiah
बेतिया मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा था अपराधी

मुंबई से किया गया था गिरफ्तार
बतिया पुलिस ने फिर जनवरी 2018 में गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस की मदद से उसे मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया था. रंगदारी के एक मामले में सोमवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

उसे पकड़ने के लिए प्रशासन ने नाकाबंदी कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. इधर उसके फरार हो जाने से पीड़ित परिवार एक बार फिर दहशत में आ गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दिया है.

बेतियाः बेतिया मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कुख्यात अपराधी न्यायालय परिसर से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है. अपराधी 1998 में एक ही परिवार के 4 लोगों की हत्या करने के आरोप में जेल में बंद था. अपराधी प्रजीत इससे पहले भी एक बार जेल से फरार हो चुका है.

दरअसल उसे इस मामले में फांसी की सजा सुनाई गई थी. जिसे राष्ट्रपति की क्षमा याचना के बाद उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था. वह 2016 में बक्सर जेल से भी फरार हो गया था और बाहर से पीड़ित परिवार पर केस वापस लेने का दबाव बनाने लगा. ऐसा नहीं करने पर परिवार के बाकि लोगों को भी जान से मार देने की धमकी देता था.

bettiah
बेतिया मंडल कारा में उम्र कैद की सजा काट रहा था अपराधी

मुंबई से किया गया था गिरफ्तार
बतिया पुलिस ने फिर जनवरी 2018 में गुजरात और महाराष्ट्र पुलिस की मदद से उसे मुंबई के अंधेरी से गिरफ्तार किया था. रंगदारी के एक मामले में सोमवार को उसे कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. जहां मौका मिलते ही पुलिस को चकमा देकर वह फरार हो गया.

पेश है रिपोर्ट

उसे पकड़ने के लिए प्रशासन ने नाकाबंदी कर दी है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है. इधर उसके फरार हो जाने से पीड़ित परिवार एक बार फिर दहशत में आ गया है. पुलिस ने पीड़ित परिवार को सुरक्षा भी दिया है.

Intro:एंकर : बेतिया जेल में उम्र कैद की सजा काट रहा एक कुख्यात अपराधी न्यायालय परिषद से पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया, जिससे पुलिस महकमे में खलबली मच गई है, 4 साल के अंदर दो बार प्रजीत के फरार होने से बेतिया के एक परिवार का 21 साल पुराना घाव फिर से ताजा हो गया और बेतिया में दहशत का माहौल हो गया है, अपराधी प्रजीत के ऊपर एक ही परिवार के 4 लोगों की निर्मम हत्या का आरोप था, उसे इस मामले में फांसी की सजा हुई थी जिसे राष्ट्रपति की क्षमा याचना के बाद उम्र कैद में तब्दील कर दिया गया था, लेकिन 2016 में वह बक्सर जेल से फरार हो गया था और 2017 में पीड़ित परिवार को धमकी दे रहा था, इस मामले में 3 जनवरी 2018 को बेतिया पुलिस टीम ने गुजरात व महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से मुंबई के अंधेरी से उसे गिरफ्तार किया था, जिसे रंगदारी के एक मामले में आज पेशी के लिए कोर्ट में लाया गया था, जहां से वह हथकड़ी सरका कर फिर से फरार हो गया।


Body:अपराधी प्रजीत सिंह के फरार होने के साथ ही पुलिस प्रशासन ने नाकाबंदी कर दी है और सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि फिर से उसे गिरफ्तार किया जा सके, हालांकि इस अपराधी के फिर से फरार होने के कारण पीड़ित परिवार फिर से दहशत में आ गया है, जिसको लेकर पुलिस ने पीड़ित परिवार की सुरक्षा बढ़ा दी है।


Conclusion:प्रजीत मोतिहारी के संग्रामपुर का रहने वाला है, जिसने अपने दोस्त के ही परिवार के लोगों की 1998 में सोए हाल में काटकर हत्या कर दी थी, जिसमें से 4 लोगों की मौत हो गई थी जबकि 2 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे, वहीं प्रजीत के फरार होने पर पुलिस की कार्यशैली पर सवाल खड़े हो गए हैं कि आखिर किस परिस्थिति में वह हथकड़ी सरका कर फरार हो गया और इतने बड़े अपराधी की सुरक्षा कड़ी क्यों नहीं थी ।

जितेंद्र कुमार गुप्ता
ईटीवी भारत बेतिया
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.