ETV Bharat / state

बेतिया: दोहरे हत्याकांड मामले में एक गिरफ्तार, 10 आरोपी अब भी फरार - बेतिया में जमीन विवाद

जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. वहीं, शेष 10 के घरों पर नोटिस चिपकाया गया है. यदि ये लोग 24 घंटे में हाजिर नहीं हुए तो घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी.

bettiah
bettiah
author img

By

Published : May 27, 2021, 6:22 PM IST

बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार 10 अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है.

अगर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त हाजिर नहीं होंगे तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी. इसके लिए दो जेसीबी मशीन और 10 मजदूर और पांच ट्रैक्टर की व्यवस्था कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में घर की 'लक्ष्मी' की हत्या! 30 अप्रैल को हुई शादी, आज उठी अर्थी

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर में जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उनके घर पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं. अगर जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो कुर्की-जब्ती की जाएगी.

बता दें कि साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर आरोपियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में घायल एक व्यक्ति आज भी मोतिहारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मामले में 11 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

बेतिया: जिले के साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में जमीन विवाद में हुए दोहरे हत्याकांड में फरार अभियुक्तों के खिलाफ पुलिस ने कार्रवाई करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. जबकि फरार 10 अभियुक्तों के घर पर पुलिस ने इस्तेहार चिपकाया है.

अगर 24 घंटे के अंदर अभियुक्त हाजिर नहीं होंगे तो कोर्ट के आदेश पर घर की कुर्की-जब्ती की जाएगी. इसके लिए दो जेसीबी मशीन और 10 मजदूर और पांच ट्रैक्टर की व्यवस्था कर ली गई है.

ये भी पढ़ेंः बेतिया में घर की 'लक्ष्मी' की हत्या! 30 अप्रैल को हुई शादी, आज उठी अर्थी

एसपी उपेंद्रनाथ वर्मा ने बताया कि साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर में जमीनी विवाद में दो लोगों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. मामले में एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है, बाकी फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस छापेमारी कर रही है. उनके घर पर इश्तेहार चिपकाए गए हैं. अगर जल्द गिरफ्तार नहीं हुए तो कुर्की-जब्ती की जाएगी.

बता दें कि साठी थाना क्षेत्र के बसंतपुर गांव में बीते दिनों भूमि विवाद को लेकर आरोपियों ने दो व्यक्तियों को गोली मारकर हत्या कर दी थी. इस घटना में घायल एक व्यक्ति आज भी मोतिहारी अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रहा है. मामले में 11 लोगों पर हत्या की प्राथमिकी दर्ज कराई गई थी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.