पश्चिम चम्पारण (बेतिया): नरकटियागंज-गौनाहा मुख्यमार्ग पर बेलवाकोठी के समीप दो बाइक में आमने-सामने की टक्कर हो गई. जिसमें एक युवक की मौत हो गई. जबकि 2 अन्य गंभीर रूप से घायल हुए हैं. घायलों को इलाज के लिए नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया है. जहां उनका इलाज चल रहा है.
यह भी पढ़ें - ओवरटेक के चक्कर में बड़ा हादसा: अनियंत्रित कार ने सड़क किनारे खड़े लोगों को कुचला, 3 की मौत
एक की मौत, दो घायल
मृतक की पहचान शिकारपुर थाना क्षेत्र के पांडेय टोला का निवासी भगवान सिंह के रूप में हुई है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि बेलवाकोठी के समीप दो बाइक की टक्कर में तीन लोग घायल हो गए थे. स्थानीय लोगों की मदद से आनन-फानन में नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल लाया गया. जहां चिकित्सकों ने भगवान सिंह को मृत घोषित कर दिया. जबकि घायल समसुद्दीन मिया और जैनुद्दीन अंसारी पिता-पुत्र की स्थिति गंभीर देखते हुए बेहतर उपचार के लिए बेतिया रेफर कर दिया गया है.
यह भी पढ़ें - कटिहार: प्रसूता की मौत पर परिजनों ने किया हंगामा, डॉक्टरों पर लापरवाही का आरोप
घटना की सूचना के बाद शिकारपुर पुलिस अनुमंडलीय अस्पताल में पहुंचकर छानबीन में जुटी है. वहीं, डॉ. गोविंद चन्द्र शुक्ला ने बताया कि सड़क दुर्घटना में एक 55 वर्षीय व्यक्ति की मौत हुई है जबकि दो लोग गंभीर रूप से घायल है. जिनका प्राथमिकी उपचार के बाद बेतिया रेफर कर दिया गया है.