पश्चिमी चंपारण: जिले के सेमरा थाना क्षेत्र के कटुकुइया गांव में दो पक्षों के विवाद में जमकर मारपीट हुई. खूब लाठी-डंडे चले. जिससेें दोनों पक्षों के आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गये हैं. घायलों को इलाज के लिए बगहा अनुमंडलीय अस्पताल ले जाया गया है. सूचना पर पहुचीं पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है.
ये भी पढ़ें: हजारों साल पुराने गेहूं की बंपर पैदावार, डायबिटीज मरीजों के लिए है रामबाण
वहीं, मारपीट के बाद दोनों पक्ष लड़ाई का अलग-अलग कारण बता रहे हैं. जिससे मामला स्पष्ट नहीं हो पा रहा है. एक पक्ष आम के पेड़ के कारण लड़ाई होना बता रहा है. जबकि दूसरा पक्ष स्थानीय पोखरा में डाली गई मछलियों को मारने की नीयत से जहर डालने के मामले को ले विवाद बता रहा है. जिससे विवाद का कारण स्पष्ट नहीं हो पा रहा है.
वहीं, घटना के बाद अस्पताल पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों का बयान लिया. दोनों पक्ष विवाद का अलग अलग कारण बता रहे हैं. लिहाजा पुलिस भी मामले के तह तक नही पहुंच पा रही है. ऐसे में पुलिस प्राथमिकी दर्ज कर मामले की पड़ताल में जुटी है.