बगहा: बिहार के बगहा में अगलगी की घटना रुकने का नाम नहीं ले रही है. ताजा मामला बगहा का है. जहां बगहा अनुमंडल के मधुबनी, भितहा और बगहा दो प्रखंडों के अलग-अलग गांवों में आग लगने से 8 घर जलकर खाक (fire in Bagaha) हो गए. वहीं चौतरवा थाना अंतर्गत बडगांव में आग लगने से 5 कट्ठा गेंहू का फसल धू धू कर जल गई. जबकि मधुबनी प्रखंड के गदीयानी टोला में एक घर जलने की खबर है. वहीं भितहा प्रखंड के चंद्रपुर पांडे टोला में आग से 4 घर जलकर राख हो गए. पीड़ितों का रो रोकर बुरा हाल है. पीड़ितों ने प्रशासन से मुआवजा की मांग की है.
ये भी पढ़ें: Bagaha News: जिले में अलग-अलग आग लगने से दो घर जलकर राख, लाखों का नुकसान
पछुआ हवा से फैली आग: बताया जाता है की शेष पाल और अर्जुन पाल के घर में आग लगी. पछुआ हवा के चलते आग तेजी से फैलने लगी और देखते देखते चार घरों को अपने जद में ले लिया. जब थाने से अग्निशमन वाहन पहुंची तो काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।. तीसरी घटना बगहा दो प्रखंड अंतर्गत बिनवलिया बोधसर पंचायत की है. जहां तीन फेडिया गांव में आग लगने से दो घर जलकर राख हो गए. इस आगलगी में लोगों के अनाज, बेड, बर्तन जल गया.
गेहूं की फसल जलकर राख : स्थानीय लोगों की सूचना पर फायरबिग्रेड की टीम मौके पर पहुंची. घंटों मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया. पीड़ितों ने स्कूल में शरण लिया और फिलहाल जब तक उनका घर नहीं बन जाता तब तक स्कूल का बरामदा हीं उनका सहारा है. अगलगी की घटना में शिवनाथ चौहान और रघुनाथ चौहान का घर जला है. इन पीड़ितों ने बताया की बेटी की शादी के लिए गहना रखे थे वो सब भी जल गये. वहीं चौतरवा बड़गांव के बीच डुमरिया फॉर्म के नजदीक गोपाल राव व रामप्रसाद राव के गेहूं के फसल में आग लग गई. जिसमें 5 कट्ठा का फसल बर्बाद हो गया.