बेतियाः मझौलिया थाना क्षेत्र में शव जलाने को लेकर दो पक्ष आपस में भीड़ गए. इस दौरान दोनों पक्षों में जमकर पथराव हुआ. घटना की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची लेकिन पुलिस की मौजूदगी में भी दोनों तरफ से पथराव होता रहा. जिसमें आधा दर्जन लोगों के घायल होने की सूचना है.
नियंत्रण में है स्थिति
स्थिति बिगड़ती देख डीएम कुंदन कुमार और एसपी निताशा गुड़िया सहित एक दर्जन से अधिक थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंची. पूरे गांव को पुलिस छावनी में तब्दील कर दिया गया. प्रशासन ने बल प्रयोग कर स्थिति को नियंत्रित किया. फिलहाल दोनों पक्षों के लोग अपने-अपने घरों में दुबके हुए हैं. डीएम और एसपी के पहुंचने पर स्थिति काबू में है. लेकिन माहौल अभी भी तानावपूर्ण ही बना हुआ है.
विवादित जमीन पर शव जलाने को लेकर झड़प
दरअसल, थाना क्षेत्र अंतर्गत पसडा गांव में विवादित जमीन पर शव जलाने को लेकर दो पक्ष आमने-सामने हो गए. जिसके बाद दोनों तरफ से जमकर पथराव किया गया.