बेतिया: बिहार के बेतिया में बीपीएससी शिक्षक बहाली परीक्षा को लेकर हो रहे हंगामे के बीच आखिरकार चयनित 1 लाख 20 हजार 336 शिक्षकों के बीच नियुक्ति पत्र का वितरण किया गया. वहीं बेतिया के रमना मैदान में 4767 शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. नियुक्ति पत्र मिलकर नवनियुक्त शिक्षकों ने मुख्यमंत्री को दिया धन्यवाद.
बेतिया में शिक्षकों को मिला नियुक्ति पत्र: महाराज स्टेडियम में 4767 अध्यापकों का नियुक्ति पत्र वितरण किया गया. प्रभारी मंत्री ललित यादव के हाथों नियुक्ति पत्र लेने के बाद मानिदीप कुमार ने कहा कि उन्हें नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुशी हो रही है. उन्होंने बताया कि इस कामयाबी के लिए मैं अपने माता-पिता और बिहार सरकार को धन्यवाद दे रहा हूं. जिनके बदौलत आज मैं बीपीएससी के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर शिक्षक बना.
ये थे मौजूद: बिहार के प्रभारी मंत्री ललित यादव के द्वारा अध्यापकों को नियुक्ति पत्र वितरित किया गया. इस कार्यक्रम में बिहार की पूर्व उपमुख्यमंत्री रेणु देवी वाल्मीकि नगर सांसद सुनील कुमार एमएलसी सौरभ कुमार बेतिया डीएम दिनेश कुमार राय, डीडीसी अनील कुमार, एसपी अमरकेश डी, एसडीएम डॉ विनोद कुमार सहित अन्य पदाधिकारी गण मौजूद रहे.
"आज बिहार ने इतिहास रचा है. आज बिहार में एक लाख बीस हजार शिक्षकों को नियुक्ति पत्र वितरण किया है. नियुक्ति पत्र पाकर शिक्षक गदगद हो गये."
-ललित यादव, प्रभारी मंत्री
डेढ़ साल में 10 लाख देंगे नौकरी : परीक्षा में 68 हजार नियोजित शिक्षक भी शामिल हुए थे. इसमें 28815 लोग पास हुए हैं. जो नियोजित शिक्षक हैं उनके लिए एक मामूली परीक्षा आयोजित करेंगे और उनको भी परमानेंट करेंगे. मुझे बड़ी खुशी है कि आप जहां जाएंगे वहां अच्छे से पढ़ाएंगे. सीएम नीतीश ने कहा कि 10 लाख सरकारी नौकरी 10 लाख रोजगार देने के लिए प्रतिबद्धता है. जल्द ही 50000 हेड मास्टर, 51000 पुलिस अधिकारी भी जल्द नियुक्त किए जाएंगे. अगले डेढ़ साल में 10 लाख सरकारी नौकरी देने की तैयारी है.
"नियुक्ति पत्र पाकर काफी खुशी हो रही है. इस कामयाबी के लिए मैं अपने माता-पिता और बिहार सरकार को धन्यवाद दे रहा हूं. जिनके बदौलत आज मैं बीपीएससी के माध्यम से आयोजित परीक्षा में सफलता पाकर शिक्षक बना." - शिक्षक
ये भी पढ़ें: