पश्चिम चंपारण: जिले के चनपटिया इलाके में सशत्र सीमा बल 44 वीं बटालियन नरकटियागंज व चनपटिया पुलिस ने तस्करों के खिलाफ कार्रवाई की. गुप्त सूचना के आधार पर चनपटिया थाना क्षेत्र के लगुनाहा में छापेमारी की गई, जिसमें 10 किलो गांजा बरामद किया गया और चार तस्करों को गिरफ्तार कर लिया गया.
बता दें गिरफ्तार गांजा तस्कर की पहचान जगदीशपुर थाना क्षेत्र के पकड़िया निवासी विजय सिंह, मझौलिया थाना के विशम्भरा निवासी रवि सिंह, जितेन्द्र कुमार सिंह व राकेश कुमार सिंह के रूप में हुई है.
कार से बरामद हुआ गांजा
एसएसबी के सहायक उपनिरीक्षक गोपाल चंद ने बताया कि एसएसबी को गुप्त सूचना मिली कि लौरिया कैथवलिया मेन रोड में गांजे की खरीद फरोख्त होने वाली है. वरीय अधिकारियों को सूचना व उनके निर्देश पर टीम का गठन कर छापेमारी की गई. पकड़ाये लोगों के पास से आई कार की डिक्की में प्लास्टिक की बोरी में रखा दस किलो गांजा बरामद किया गया.
तस्करों को भेजा गया जेल
इस सम्बंध में पूछे जाने पर चारो में से किसी ने सन्तोषपूर्ण जवाब नहीं दिया. थानाध्यक्ष मनीष कुमार शर्मा ने बताया कि जब्त गांजा व गिरफ्तार तस्करों को एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया गया है. छापेमारी दल में गोपाल चंद, चंदन कुमार, भुवनेश्वर राणा, जितेन्द्र कुमार, गौरव चंदेल व चनपटिया थाने के कर्मी शामिल थे.