सुपौल: प्रगति यात्रा के तीसरे चरण में सीएम नीतीश कुमार आज सुपौल आ रहे हैं. यात्रा के क्रम में मुख्यमंत्री 16 हजार 384.54 करोड़ की लागत से 158 की योजनाओं का शिलान्यास करेगें और 13 हजार 422.75 करोड़ की लागत से 52 पूर्ण योजनाओं का उदघाटन करेंगे. सीएम अपनी यात्रा के दौरान कुल 29 हजार 807.29 करोड़ रुपये की सौगात देंगे. वह यहां 4 घंटे 10 मिनट तक रहेंगे.
सुपौल में सीएम की प्रगति यात्रा: इस दौरान सीएम 6 कार्यक्रम में शामिल होंगे. जिनमें प्रमुख कार्यक्रम सदर प्रखंड के बकौर पंचायत के परसोनी वार्ड नंबर 5 बिजलपुर पुर्नवास में होगा. जहां वह मनरेगा योजना से जल जीवन हरियाली कार्यक्रम के अन्तर्गत 7.93 लाख रुपये की लागत से तालाब के जीर्णोद्धार और 60 लाख की लागत से निर्मित घाट का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे. साथ ही मंदिर प्रांगण में पोखर के चारों तरफ पंचायती राज विभाग से 43 लाख की लागत से मिट्टी भराई और पेभर ब्लॉक से निर्मित प्रांगण का सुदृढ़ीकरण एवं सौंद्रर्यीकरण का अवलोकन और उद्घाटन करेंगे.
प्रस्तावित बायपास निर्माण का लेंगे जायजा: प्रगति यात्रा के क्रम में सीएम त्रिवेणीगंज मुख्य बाजार में प्रस्तावित बायपास का स्थलीय निरीक्षण करेगें. इस क्षेत्र से एनएच 327 ई मुख्य बाजार होकर करीब तीन किलोमीटर गुजरती है. नेशनल हाइवे होने और पूर्ववर्ती इलाके में प्रवेश करने के लिए इस मार्ग से लंबी दूरी के वाहनों का परिचालन होता है.
नव निर्मित टॉउन हॉल का करेंगे उदघाटन: नगर विकास एवं आवास विभाग द्वारा बिहार शहरी आधारभूत संरचना विकास निगम लिमिटेड (बुडको) के माध्यम से जिला मुख्यालय अन्तर्गत व्यवहार न्यायालय के पास 1081.19 करोड़ रुपये की लागत से टाउन हॉल का निर्माण कराया गया है. मुख्यमंत्री नवनिर्मित टाउन हॉल का उदघाटन करेंगे. साथ ही सुपौल जिला से संबंधित 22 योजना का शिलान्यास और 27 योजना का उद्घाटन करेंगे.
103 संविदाकर्मी को देंगे नियुक्ति पत्र: प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार टाउन हॉल में नियोजन पत्र का वितरण करेंगे. इसमें 15 चयनित महिला पर्यवेक्षिका, वृहद आश्रय गृह सुपौल अंतर्गत बाल गृह यूनिट एक और दो के संचालन के लिए नव नियोजित 34 कर्मी और 54 नव नामांकित गृह रक्षक शामिल हैं.
ये भी पढ़ें:
सीएम नीतीश ने मधुबनी को दी 1000 करोड़ रुपए की सौगात, मिथिला हाट का किया दौरा
प्रगति यात्रा पर नीतीश कुमार, समस्तीपुर को दी 9 अरब की योजनाओं की सौगात
CM नीतीश ने सिवान को दी 700 करोड़ का गिफ्ट, 122 योजनाओं का किया उद्घाटन
गोपालगंज को बड़ी सौगात, प्रगति यात्रा के दूसरे फेज में नीतीश कुमार ने योजनाओं की लगा दी झड़ी