पश्चिम चंपारण: कोरोना महामारी के बढ़ते प्रभाव को लेकर जिला प्रशासन अलर्ट है. जिले में कोरोना टेस्टिंग बढ़ाया गया है. हालांकि नरकटियागंज नगर के एक मोहल्ले में एक ही परिवार के 4 लोग संक्रमित पाए गए हैं. इसकी पुष्टी नरकटियागंज अनुमंडलीय अस्पताल के उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने की.
ये भी पढ़ें- बिहार में वैक्सीनेशन की यही रही रफ्तार तो लोगों को वैक्सीन देने में लग जाएंगे 7 साल
अस्पताल उपाधीक्षक सुधीर कुमार ने बताया कि इन सभी को होम क्वारंटीन कर दिया गया है. इन सभी की पॉजिटिव रिपोर्ट रैपिड एन्टी बॉडी टेस्ट में मिली है. सभी के हेल्थ पर स्वास्थ्य विभाग की टीम नजर बना रखी है.
स्कूल, कोचिंग और शिक्षण संस्थान बंद
बता दें कि देश और राज्य में कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर सरकार ने कई दिशा-निर्देश जारी कर दिए हैं. बिहार सरकार ने स्कूल, कोचिंग और अन्य शिक्षण संस्थान को भी बंद करवा दिया है. वहीं, लोगों से कोरोना के लिए जारी गाइडलाइन का पालन करने की अपील की जा रही है.