बेतिया: बिहार के बेतिया में करोड़ों के चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार (Three smugglers arrested with charas) हुआ है. जिले के गौनाहा पुलिस ने गुप्त सूचा के आधार पर कार्रवाई करते हुए तीनों तस्करों को गिरफ्तार किया. पुलिस ने उनके पास से 12 किलो 500 ग्राम चरस जब्त की है. फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ कर रही है.
ये भी पढ़ें- मोतिहारी से करोड़ों का चरस बरामद, चैन्नई निवासी अंतरराष्ट्रीय तस्कर सहित 2 गिरफ्तार
"पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो बाइक पर सवार कुछ तस्कर चरस की बड़ी खेप लेकर नेपाल के रास्ते गौनाहा में घुस रहें हैं. जिसके बाद पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए एक टीम गठित कर घेराबंदी की और दो बाइक पर सवार तीन लोगों को धर दबोचा. जब उनकी जांच की गई तो थैले से बड़ी मात्रा में चरस बरामद किया गया. जिसकी कुल मात्र 12.5 किलोग्राम हैं. जब्त चरस का अंतरराष्ट्रीय कीमत एक करोड़ से ज्यादा आंकी गई है."- उपेंद्रनाथ वर्मा, एसपी, बेतिया
चरस के साथ तीन तस्कर गिरफ्तार: बेतिया पुलिस की इस कार्रवाई से तस्करों में सड़कंप मचा हुआ है. गिरफ्तार तस्करों से पुलिस पूछताछ की है. पुलिस के पूछताछ में बहुत से खुलासे हुए है. तस्कर चरस कहां से लेकर आए थे और उसे किसको देना था. उसका भी नाम सामने आया है. पुलिस इस मामले पर जांच कर रही है. जल्द ही सभी की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.
ये भी पढ़ें- बेतिया में करोड़ों की चरस के साथ 4 तस्कर गिरफ्तार, 3 चोरी की बाइक भी जब्त