बेतिया: जिले में जमीन विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. ताजा मामले में एक जमीन को लेकर हुए विवाद हुए में एक महिला सहित 3 लोग घायल हुए हैं.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद: जमीन विवाद में लाठी-डंडे से पीट-पीटकर बुजुर्ग की हत्या
स्थानीय लोगों ने आनन-फानन में घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां उनका इलाज चल रहा है.
दरअसल, पूरा मामला चनपटिया मनुआपुल थाना क्षेत्र के हिरापाकड़ है. जहां जमीन विवाद में एक परिवार पर हमला कर दिया गया. जनमें तीन लौग घायल हुए हैं. पीड़ितों ने थाने में आवेदन देकर न्याय की गुहार लगाई है.
थानाध्यक्ष मो. अलाउद्दीन ने बताया ‘जमीन विवाद में मारपीट की घटना सामने आई है. पीड़ित पक्ष की ओर से थाने में लिखित आवेदन दिया गया है. मामले की छानबीन की जा रही है.'