ETV Bharat / state

बेतिया: सिकरहना नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत, मामा के घर आए थे बच्चे

author img

By

Published : Aug 12, 2020, 1:37 PM IST

नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर है. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही है. वहीं, कई इलाके में तो चारों ओर पानी से घिरे रहने के कारण लोग आए दिन हादसे के शिकार होते रहते हैं.

2 children die due to drowning in river
नदी में डूबने से 2 बच्चों की मौत

बेतिया: जिले के मझौलिया के सिकरहना नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. बच्चे अपने मामा के घर आए हुए थे. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नदी के किनारे घूम रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और वे नदी में जा गिरे. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी के अंदर से ढूंढकर बाहर निकाल लिया.

दो बच्चों की डूबने से मौत
मझौलिया के बरवा सेमरा घाट वार्ड नंबर पांच में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. यह दोनों लड़के अपने-अपने मामा के यहां आये थे. एक की उम्र पांच साल तो वहीं दूसरी की चार साल थी. सिकरहना नदी रौद्र रूप में है. क्षेत्र में तबाही मचा रही है और बुधवार को नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान भी चली गई है. बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वही, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बारिश से नदियां उफान पर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क संपर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

बेतिया: जिले के मझौलिया के सिकरहना नदी में डूबने से दो बच्चों की मौत हो गई है. बच्चे अपने मामा के घर आए हुए थे. जानकारी के अनुसार दोनों बच्चे नदी के किनारे घूम रहे थे, तभी अचानक पैर फिसल गया और वे नदी में जा गिरे. जिसके बाद आस-पास के लोगों ने बच्चों को कड़ी मशक्कत के बाद पानी के अंदर से ढूंढकर बाहर निकाल लिया.

दो बच्चों की डूबने से मौत
मझौलिया के बरवा सेमरा घाट वार्ड नंबर पांच में दो बच्चों की डूबने से मौत हो गई है. यह दोनों लड़के अपने-अपने मामा के यहां आये थे. एक की उम्र पांच साल तो वहीं दूसरी की चार साल थी. सिकरहना नदी रौद्र रूप में है. क्षेत्र में तबाही मचा रही है और बुधवार को नदी में डूबने से दो मासूम बच्चों की जान भी चली गई है. बच्चों को बाहर निकाला गया लेकिन तब तक बच्चों की मौत हो चुकी थी. ग्रामीणों ने शव को परिजनों को सौंप दिया. वही, इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

बारिश से नदियां उफान पर
नेपाल और उत्तर बिहार में हो रही भारी बारिश की वजह से गंगा, गंडक, बूढ़ी गंडक, बागमती और कोसी नदियां लाल निशान के आस-पास बह रही हैं. कई जिलों में बांध टूट गये हैं तो कई जिलों की सड़कें टूट गयी हैं. कई जिलों के सड़क संपर्क और रेल मार्ग भंग हो गये हैं और कई गांवों में बाढ़ का पानी घुस गया है. नेपाल के तराई में हुए भीषण बारिश के बाद सीमांचल की नदियां उफान पर हैं. गंगा, कोसी और महानंदा नदी खतरे के निशान से ऊपर बह रही हैं. जिससे क्षेत्र के ताल-तलैया पूरी तरह पानी से लबालब हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.