बगहा: बिहार के वाल्मीकीनगर के बिसाहा गांव में एक विशालकाय किंग कोबरा निकल आया (King Cobra Rescue In Bagaha). इसके निकलते ही ग्रामीणों के बीच कोहराम मच गया. बताया जा रहा है कि 14 फीट का किंग कोबरा मोहल्ले में विचरण कर रहा था. जब ग्रामीणों ने देखा तो शोरगुल सुन कोबरा फुंफकार मारते हुए बांस के पेड़ के ऊपर चढ़ गया. जिसके बाद उसके रेस्क्यू के लिए एक्सपर्ट्स को काफी मशक्कत करनी पड़ी.
ये भी पढ़ें- वनकर्मियों ने किया किंग कोबरा का रेस्क्यू, वीडियो में देखें कैसे हुआ King Cobra Back
बिसाहा गांव में निकला किंग कोबरा: गर्मी आते हीं सांपों का निकलना बदस्तूर जारी है. वाल्मीकी टाइगर रिजर्व से सटे इलाकों में अजगर, किंग कोबरा और अन्य प्रजाति के सांपों का विचरण बढ़ गया है. सांपों के निकलने से रिहायशी इलाके के लोग अनजाने आशंका से घबरा जा रहे हैं. बता दें की भोजन पानी की तलाश में जंगली जानवर रिहायशी इलाकों का रुख कर रहे हैं.
लोगों ने दी वन विभाग को सूचना: वाल्मीकीनगर के बिसहा गांव में राजेश यादव के घर के समीप एक 14 फीट का किंग कोबरा विचरण करते दिखा. जिसको देख ग्रामीणों में अफरा तफरी मच गई. लोग अपने बच्चों को घर से बाहर निकलने से मना करने लगे और इसकी सूचना वन विभाग को दी. जिसके बाद मौके पर स्नेक कैचर एक्सपर्ट पहुंचे और जहरीले किंग कोबरा को पकड़ने का प्रयास शुरू किया.
कड़ी मशक्कत के बाद रेस्क्यू: बताया जा रहा है की लोगों की धमक और शोरगुल सुन सांप बांस के पेड़ पर चढ़ गया. लिहाजा वनकर्मियों को उसका रेस्क्यू करने में चार घंटे लग गए. इतना हीं नहीं रेस्क्यू के लिए वर्ल्ड वाइल्ड लाइफ ट्रस्ट के अधिकारियों को भी बुलाना पर गया. इस रेस्क्यू टीम में शंकर यादव, मुद्रिका यादव समेत अन्य वनकर्मी शामिल रहे.
कोबरा को जंगल में छोड़ा: वनकर्मियों ने सांप को पकड़ कर उसे जटाशंकर वन क्षेत्र में छोड़ दिया. बता दें की किंग कोबरा दुनिया के सबसे ज्यादा जहरीले सांपों में से एक होता है. जब यह फुफकार मारता है तो भारी संख्या में जहरीला विष निकलता है. उसका विष जहां पड़ जाए उस चीज को जला देता है. इतना हीं नहीं किंग कोबरा इतनी जहरीला होता है कि उसके डंसने इंसान बच नहीं सकता और उसकी तुरंत मृत्यु हो जाती है.