वैशालीः सदर अनुमंडल के बिदुपुर थाना क्षेत्र (Bidupur Police Station) में एक युवक की संदिग्ध मौत (Youth Suspicious Death In Vaishali) हो गई. मृतक का शव उसी के कमरे से मिला, जहां वो उच्चस्तरीय परीक्षा की तैयारी करता था. मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.
ये भी पढ़ेंः पटना सड़क हादसे में दो की मौत, एक की हालत गंभीर, सड़क जामकर की गई आगजनी
सदर अनुमंडल के बिदुपुर में युवक की घर के अंदर हुई संदिग्ध परिस्थिति में मौत से इलाके में सनसनी फैल गई है. युवक के गर्दन पर जख्म के गहरे निशान पाए गए हैं. जिससे युवक की हत्या किए जाने की आशंका जताई जा रही है. घटना का पता चलते ही मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई. ग्रामीणों की सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी है.
मौके पर जांच करने पहुंचे सदर एसडीपीओ राघव दयाल के मुताबिक पूरे मामले की छानबीन की जा रही है. उन्होंने बताया कि फिलहाल कुछ भी कहना मुश्किल है, पोस्टमॉर्टम के बाद ही युवक की मौत का राज खुल सकेगा. मामला संदिग्ध है, इसलिए डॉग स्क्वायड और फोरेंसिक टीम बुलाकर मामले की वैज्ञानिक तरीके से जांच की जाएगी.
ये भी पढ़ेंः औरंगाबाद में सुबह-सुबह दर्दनाक सड़क हादसा, तीन की मौत, एक की हालत नाजुक
इधर घटना के बाद मृतक के माता-पिता दोनों ही काफी आहत हैं और बोलने की स्थिति में नहीं है. लोगों ने बताया कि युवक 21 वर्षीय आशुतोष कुमार बिदुपुर गांव निवासी आत्मानंद सिंह का पुत्र था, जो उच्चस्तरीय प्रतियोगिता परीक्षा की तैयारी कर रहा था.
कमरे में मृत पाए गए युवक के गले पर काला निशान हैं. इसके अलावा वहां आसपास खाने पीने का सामान भी बिखरा हुआ है. जिससे आशंका जताई जा रही है कि मृत युवक ने अपने दोस्तों के साथ यहां खाने पीने का कार्यक्रम रखा होगा. इसके बाद कुछ विवाद में उसकी हत्या की गई होगी. अब तो पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के बाद ही मामले से पर्दा उठ पाएगा.