ETV Bharat / state

वैशाली: चोरी का विरोध किया तो अपराधियों ने युवक को मार दी गोली, गंभीर हालत में PMCH रेफर - मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन

वैशाली में चोरी की घटना का विरोध करने पर युवक को गोली मार (Youth Shot In Vaishali) दी. हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. आनन फानन में परिजन घायल युवक को लेकर पास के एक निजी नर्सिंग होम में पहुंचे, जहां, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने युवक को पीएमसीएच पटना रेफर कर दिया. पढ़ें पूरी खबर..

युवक को मारी गोली
युवक को मारी गोली
author img

By

Published : Jan 24, 2022, 6:12 PM IST

वैशालीः बिहार में कोरोना के कारण इन दिनों पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद रह हैं, वहीं अपराधी अपने-अपने इलाके में अपराध की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां रविवार रात पाइप फैक्ट्री में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई के सामने ही युवक को गोली मार (Youth Shot for Opposing Theft in Vaishali) दी.

ये भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन इलाके का है. परिजनों ने बताया कि घायल युवक की स्थति चिंताजनक बनी हुई है.

उसकी पहचान वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में की गई है. घायल के भाई मोहम्मद दिलनवाज ने बताया कि रविवार रात 12 बजे के करीब 7-8 की संख्या में अपराधी चोरी की नीयत से एक पाइप फैक्ट्री का शटर काट रहे थे. शटर काटने की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई.

दिलनवाज ने बताया कि इसके बाद हम दोनों भाई समेत आसपास के 4 लोग नीचे आए और पाइप फैक्ट्री की ओर बढ़ रहे थे, इसी क्रम में अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. फायरिंग के दौरान गोली मोहम्मद आसिफ के सीने में जा लगी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और अपराधी पिस्तौल लहड़ाते हुए मौके से फरार हो गये.

घायल के भाई ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल भी उठाया है कि जब नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो अपराधी कैसे सरेआम घूम रहे हैं. पुलिस इलाके में सही तरीके से गश्ती करे तो ऐसी वारदातों को रोका जा सकता है. इस विषय पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ चोर चोरी करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रोकना चाहा तो एक अपराधी ने गोली चला दी है. हमले में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. जख्मी व्यक्ति का इलाज पटना में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

ये भी पढ़ें- बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

वैशालीः बिहार में कोरोना के कारण इन दिनों पूरे राज्य में नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है. कर्फ्यू के दौरान जहां लोग अपने-अपने घरों में कैद रह हैं, वहीं अपराधी अपने-अपने इलाके में अपराध की घटना को लगातार अंजाम दे रहे हैं. ताजा मामला बिहार के वैशाली जिले का है, जहां रविवार रात पाइप फैक्ट्री में चोरी का विरोध करने पर अपराधियों ने भाई के सामने ही युवक को गोली मार (Youth Shot for Opposing Theft in Vaishali) दी.

ये भी पढ़ें- मंत्री लेसी सिंह के रिश्तेदार अठिया समेत 7 गिरफ्तार, रिंटू सिंह-नीरज झा मर्डर समेत कई मामलों में थी तलाश

हमले में युवक गंभीर रूप से घायल हो गया. परिजनों ने युवक को एक निजी नर्सिंग होम भर्ती कराया, गंभीर स्थिति को देखते हुए डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे पीएमसीएच रेफर कर दिया. मामला वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन इलाके का है. परिजनों ने बताया कि घायल युवक की स्थति चिंताजनक बनी हुई है.

उसकी पहचान वैशाली नगर थाना क्षेत्र के बागदुल्हन निवासी मोहम्मद आसिफ के रूप में की गई है. घायल के भाई मोहम्मद दिलनवाज ने बताया कि रविवार रात 12 बजे के करीब 7-8 की संख्या में अपराधी चोरी की नीयत से एक पाइप फैक्ट्री का शटर काट रहे थे. शटर काटने की आवाज से स्थानीय लोगों की नींद खुल गई.

दिलनवाज ने बताया कि इसके बाद हम दोनों भाई समेत आसपास के 4 लोग नीचे आए और पाइप फैक्ट्री की ओर बढ़ रहे थे, इसी क्रम में अपराधियों ने फायरिंग कर दिया. फायरिंग के दौरान गोली मोहम्मद आसिफ के सीने में जा लगी. इसके बाद वहां अफरा-तफरी का माहौल हो गया और अपराधी पिस्तौल लहड़ाते हुए मौके से फरार हो गये.

घायल के भाई ने पुलिस प्रशासन पर भी सवाल भी उठाया है कि जब नाइट कर्फ्यू लगा हुआ है तो अपराधी कैसे सरेआम घूम रहे हैं. पुलिस इलाके में सही तरीके से गश्ती करे तो ऐसी वारदातों को रोका जा सकता है. इस विषय पर सदर एसडीपीओ राघव दयाल ने बताया कि पुलिस को जानकारी मिली थी कि कुछ चोर चोरी करने गए थे. इस दौरान स्थानीय लोगों ने रोकना चाहा तो एक अपराधी ने गोली चला दी है. हमले में एक व्यक्ति जख्मी हुआ है. जख्मी व्यक्ति का इलाज पटना में चल रहा है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें- पूर्णिया में हत्यारों को सजा दिलाने के लिए दर-दर भटक रहा भाई, जमीन विवाद में हुआ था मर्डर

ये भी पढ़ें- बाकरगंज में सोना मंडी बंद: नाराज व्यापारियों से मिले रामकृपाल यादव, कार्रवाई का दिलाया भरोसा

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.