ETV Bharat / state

गांजा पीने से इनकार करने पर दबंगों ने युवक की चाकू से गोदकर की हत्या - ईटीवी बिहार न्यूज

गांजा पीने से इनकार (refusing to take marijuana) करने पर एक युवक को अपनी जान गंवानी पड़ी. मामला वैशाली का है. उसका शव एक कुएं से बरामद हुआ है. पुलिस मामले की जांच कर रही है.

इसी थाना क्षेत्र में हुई है हत्या
इसी थाना क्षेत्र में हुई है हत्या
author img

By

Published : Jul 13, 2022, 3:08 PM IST

वैशाली : शराबबंदी वाले बिहार में गांजा पीने से इनकार करने पर एक युवक को अपनी जान गंवानी (Youth Killed In Vaishali) पड़ी. आरोप है कि दबंग उसे घर से बुलाकर ले गए और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी (killed him by stabbing) और बाद में शव को कुएं में फेंक दिया. मृतक की शिनाख्त संजीत कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: रंगबाज बनने का चढ़ा नशा तो क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड

शनिवार को गांजा पीने के लिए बुलाया था : बताया जा रहा है कि साक्ष्य मिटाने के लिए संजीत के शव को पास ही आम के बगीचे में स्थित कुएं में फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत को गत शनिवार की शाम गांव को ही दो दबंगो ने गांजा पीने के लिए घर से बुलाया था. तब संजीत ने गांजा पीने जाने से मना कर दिया तो देर रात उसे वे घर से बुलाकर ले गए और रुपये-पैसे छीनकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. संजीत बिदुपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर चतुरंग गांव का रहने वाला था. वह लोटन गिरी का बेटा था. हत्या के बाद से संजीत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके पिता किसी होटल में खाना बनाने का काम करते हैं.

दुर्गंध आने लगी तो हुआ खुलासा: वारदात का पता तब चला जब लोग बगीचे में गए तो दुर्गन्ध आने लगी. लोगों ने बगीचे के कुएं में झांककर देखा तो उसमें शव मिला जिसकी पहचान संजीत के रूप में हुई. शव मिलने की जानकारी मिलने पर बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने मंगलवार की शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और संजीत के परिवार वालों के बयान पर युवक की हत्या मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस विषय में स्थानीय राजकुमार गिरी ने आरोप लगाया कि गांजा पीने से इनकार करने के बाद गांव के ही 2 लोग उसे से घर से बुलाकर ले गए थे और रुपये- पैसे छीनकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

"शनिवार की रात में ले ले गया है. पैसा भी छीन लिया है और मार कर बगीचा के कुआं में फेंक दिया है. उसको बुला कर ले गया है और चाकू से गोदकर मार दिया है. इसको बोला गया था चलो गांजा पीने यह गांजा पीने से इंकार कर दिया था इसीलिए इसको मंदिर पर से उठाकर ले गया था.''- राजकुमार गिरी, स्थानीय निवासी

वैशाली : शराबबंदी वाले बिहार में गांजा पीने से इनकार करने पर एक युवक को अपनी जान गंवानी (Youth Killed In Vaishali) पड़ी. आरोप है कि दबंग उसे घर से बुलाकर ले गए और चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर दी (killed him by stabbing) और बाद में शव को कुएं में फेंक दिया. मृतक की शिनाख्त संजीत कुमार (19 वर्ष) के रूप में हुई है.

ये भी पढ़ें - VIDEO: रंगबाज बनने का चढ़ा नशा तो क्रूरता का वीडियो सोशल मीडिया पर किया अपलोड

शनिवार को गांजा पीने के लिए बुलाया था : बताया जा रहा है कि साक्ष्य मिटाने के लिए संजीत के शव को पास ही आम के बगीचे में स्थित कुएं में फेंक दिया. मृतक के परिजनों ने बताया कि संजीत को गत शनिवार की शाम गांव को ही दो दबंगो ने गांजा पीने के लिए घर से बुलाया था. तब संजीत ने गांजा पीने जाने से मना कर दिया तो देर रात उसे वे घर से बुलाकर ले गए और रुपये-पैसे छीनकर चाकू से गोदकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया. संजीत बिदुपुर थाना क्षेत्र के राघोपुर चतुरंग गांव का रहने वाला था. वह लोटन गिरी का बेटा था. हत्या के बाद से संजीत के परिवार में कोहराम मचा हुआ है. उसके पिता किसी होटल में खाना बनाने का काम करते हैं.

दुर्गंध आने लगी तो हुआ खुलासा: वारदात का पता तब चला जब लोग बगीचे में गए तो दुर्गन्ध आने लगी. लोगों ने बगीचे के कुएं में झांककर देखा तो उसमें शव मिला जिसकी पहचान संजीत के रूप में हुई. शव मिलने की जानकारी मिलने पर बिदुपुर थाने के पुलिस अधिकारी ने मंगलवार की शाम शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हाजीपुर सदर अस्पताल भेज दिया और संजीत के परिवार वालों के बयान पर युवक की हत्या मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी. इस विषय में स्थानीय राजकुमार गिरी ने आरोप लगाया कि गांजा पीने से इनकार करने के बाद गांव के ही 2 लोग उसे से घर से बुलाकर ले गए थे और रुपये- पैसे छीनकर चाकुओं से गोदकर उसकी हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया.

"शनिवार की रात में ले ले गया है. पैसा भी छीन लिया है और मार कर बगीचा के कुआं में फेंक दिया है. उसको बुला कर ले गया है और चाकू से गोदकर मार दिया है. इसको बोला गया था चलो गांजा पीने यह गांजा पीने से इंकार कर दिया था इसीलिए इसको मंदिर पर से उठाकर ले गया था.''- राजकुमार गिरी, स्थानीय निवासी

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.