ETV Bharat / state

वैशाली: युवाओं ने बनाई 'बेरोजगार मानव श्रृंखला', बोले- बेरोजगारी के कारण भुखमरी के हालात

बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष नवीन ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी हैं. सरकार इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है.

vaishali
बेरोजगार मानव श्रृंखला
author img

By

Published : Jan 31, 2020, 9:48 PM IST

वैशाली: जिले के गोविंदचक एनएच 19 पर हजारों युवाओं ने बेरोजगारी और प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहीं धांधली के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कारण एनएच 19 पर यातायात घंटों बाधित रहा.

बेरोजगारी के कारण भुखमरी की स्थिति
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष नवीन ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सरकार इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कहा कि 20 जनवरी को प्रतियोगिता परीक्षा थी. सरकार ने बिना बताए परीक्षा को रद्द कर दिया. दरोगा की परीक्षा में कट ऑफ काफी अधिक था. युवाओं ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली हो रही है, प्रश्न पत्र बाजारों में बिक रहा है.

vaishali
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवा

युवाओं की मांगें-

  • गरीबी और महंगाई से त्रस्त होकर की गई पढ़ाई के बाद योग्यतानुसार नौकरी दी जाए.
  • प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पदों की परीक्षा निर्धारित की जाए.
  • प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही धांधली पर अंकुश लगाया जाए.
  • परीक्षा में पारदर्शिता लाने के साथ ही अनियमितता पर रोक लगाई जाए.
    युवाओं ने बनाई 'बेरोजगार मानव श्रृंखला'

'चरम सीमा पर महंगाई'
प्रदर्शन कर रहे गोलू और अरविंद ने बताया कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों के हित मे कोई अच्छा काम नहीं कर रही है. बताया कि हमें सम्मान जनक जॉब सरकार मुहैया नहीं कराती है. कहा कि महंगाई चरम सीमा पर हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ही समस्या नहीं सुनते हैं. स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक हम लोगों से नहीं मिलते हैं. यही वजह है कि हमलोग थक हारकर जेपी के थीम पर सड़क पर उतरने का फैसला किया. छात्रों ने कहा कि अगर हमारी ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा. तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

वैशाली: जिले के गोविंदचक एनएच 19 पर हजारों युवाओं ने बेरोजगारी और प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहीं धांधली के खिलाफ मानव श्रृंखला बनाकर विरोध जताया. इस दौरान उन्होंने हाथों में तख्तियां लेकर सरकार के खिलाफ जमकर नारेबाजी की. इस कारण एनएच 19 पर यातायात घंटों बाधित रहा.

बेरोजगारी के कारण भुखमरी की स्थिति
बेरोजगार संघ के उपाध्यक्ष नवीन ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी है. सरकार इस बाबत कोई ठोस कदम नहीं उठा रही है. कहा कि 20 जनवरी को प्रतियोगिता परीक्षा थी. सरकार ने बिना बताए परीक्षा को रद्द कर दिया. दरोगा की परीक्षा में कट ऑफ काफी अधिक था. युवाओं ने कहा कि प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली हो रही है, प्रश्न पत्र बाजारों में बिक रहा है.

vaishali
सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते युवा

युवाओं की मांगें-

  • गरीबी और महंगाई से त्रस्त होकर की गई पढ़ाई के बाद योग्यतानुसार नौकरी दी जाए.
  • प्रदेश में रिक्त पड़े सरकारी पदों की परीक्षा निर्धारित की जाए.
  • प्रतियोगिता परीक्षा में हो रही धांधली पर अंकुश लगाया जाए.
  • परीक्षा में पारदर्शिता लाने के साथ ही अनियमितता पर रोक लगाई जाए.
    युवाओं ने बनाई 'बेरोजगार मानव श्रृंखला'

'चरम सीमा पर महंगाई'
प्रदर्शन कर रहे गोलू और अरविंद ने बताया कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों के हित मे कोई अच्छा काम नहीं कर रही है. बताया कि हमें सम्मान जनक जॉब सरकार मुहैया नहीं कराती है. कहा कि महंगाई चरम सीमा पर हैं. पक्ष और विपक्ष दोनों ही समस्या नहीं सुनते हैं. स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक हम लोगों से नहीं मिलते हैं. यही वजह है कि हमलोग थक हारकर जेपी के थीम पर सड़क पर उतरने का फैसला किया. छात्रों ने कहा कि अगर हमारी ओर ध्यान नहीं दिया जाएगा. तो यह आंदोलन आगे भी जारी रहेगा.

Intro:लोकेशन: वैशाली ।
रिपोर्टर: राजीव कुमार श्रीवास्तवा ।

: प्रदेश में बढ़ती जा रहीं बेरोजगारी, और विभिन्न प्रतियोगिता परीक्षाओं में हो रहीं धांधली के विरुद्ध शुक्रवार को सोंनपुर अनुमण्डल के गोविंदचक एनएच 19 पर लगभग दस हजार बेरोजगार युवकों ने मानव श्रृंखला बनाया ।


Body:: सोंनपुर अनुमण्डल के गोविंदचक एनएच 19 पर हजारों बेरोजगार युवकों ने मानव श्रृंखला का आयोजन किया । दोपहर 12 बजे से लेकर 1: pm बजे तक चला यह मानव श्रृंखला में लगभग दस हजार युवा बेरोजगारों ने शिरकत किया ।

बेरोजगार संघ बैनर तले आयोजित मानव श्रृंखला का उद्देश्य के बारे में उपाध्यक्ष नवीन ने बताया कि प्रदेश में बेरोजगारी इस कदर बढ़ी हैं कि उनके सामने भुखमरी की स्थिति आ गयी हैं। पर सरकार इस बाबत कोई सकरात्मक कदम नहीं बढ़ा रहीं हैं। उंसने आगें बताया कि 20 जनवरी को प्रतियोगिता परीक्षा थी पर सरकार बिना बताएं उसे कैंसिल कर दिया ।कहा दरोगा परीक्षा में कटऑफ काफी अधिक था ।परीक्षा में धांधली और प्रश्न बाजार में बिक रहा हैं ।

वहीं गोलू और अरविंद ने भी बताया कि वर्तमान सरकार बेरोजगारों के हित मे कोई अच्छा अभियान नहीं चला रही हैं। बताया कि हमें सम्मान जनक जॉब सरकार मुहैया नहीं कराती हैं।

महंगाई चरम सीमा पर हैं ।पक्ष और विपक्ष दोनों में कोई हमारी समस्या नहीं सुनता हैं। स्थानीय विधायक से लेकर सांसद तक हमलोगों से नहीं मिलते हैं। यही वजह हैं कि हमलोग हारथक कर जेपी के थीम पर सड़क पर उतरने का फैसला किया ।

इन सभी बेरोजगारों ने ईटीवी भारत के माध्यम से अपनी नॉकरी की समस्या से जूझ रहे परेशानी से सरकार को अवगत कराया ।साथ ही सरकार द्वारा इन्हें मदद नहीं मिलती हैं तो व आगें चरण- वध आंदोलन के तौर पर राजधानी पटना स्थित गांधी मैदान में 50 हजार से ज्यादा संख्या में जुटेंगे।

क्या हैं इनकी मांगें-
01.गरीबी, और महंगाई से त्रस्त होकर जितनी योग्यता हैं जिनके पास उसके अनुसार सरकार इन्हें सम्मानजनक नॉकरी दे ।
02. प्रदेश में रिक्त पड़े विभिन सरकारी पदों की परीक्षा निर्धारित करें।
03. प्रतियोगिता परीक्षा में हो रहीं धांधली पर अंकुश लगाने का कार्य करें । परीक्षा में पारदर्शिता लाएं।
04- अनियमितता पर भी रोक लगाए ।

आर्थिक तौर पर पिछड़ रहें इन बेरोजगार युवकों ने अपना दर्द ईटीवी भारत से साझा किया ।

शांतिपूर्वक मानव श्रृंखला का आयोजन में भाग लिया । इसमें कई भारतीय झंडा , स्लोगन लिखा पोस्टर, बैनर और ऑटो से माइकिंग भी करते हुए देखा गया ।

इससे एनएच पर एक घंटे तक आगमन प्रभावित हुआ ।


Conclusion:स्टोरी:
विज़ुअल्स:
OPEN PTC संवाददाता, राजीव
बाईट्स: यूथ
संख्या: 03 अरविंद, गोलू और नबीन
CLOSE PTC संवाददाता, राजीव, वैशाली ।
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.