वैशाली: जिले में तेज रफ्तार का कहर जारी है. ऐसे में आए दिन कोई न कोई शख्स सड़क हादसे का शिकार होता रहता है. ताजा मामला हाजीपुर महनार मुख्य मार्ग पर चांदपुरा थाना क्षेत्र के पूर्वा गांव के पास का है. जहां दूध टैंकर और कार की टक्कर हो गई. जिसकी वजह से कार सवार एक ही परिवार के 4 लोग घायल हो गए. वहीं, 1 महिला की मौक पर ही मौत हो गई.
जानकारी के अनुसार, कार में सवार सभी समस्तीपुर जिला के मोहद्दीननगर के डुमरी गांव के बताए जा रहे हैं. वहीं, मतृका की पहचान शोभा देवी के रूप में की गई है. जबकि उसके पति समेत अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हैं. जिन्हें महनार सामुदायिक अस्पताल में इलाज के बाद गंभीर अवस्था में हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर किया गया है.
यह भी पढ़ें - झारखंड से कार चुराकर भाग रहे बदमाशों ने 5 लोगों को कुचला, 1 युवती की मौत
'प्रशासन के समझाने पर खोला जाम'
इस घटना के बाद बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ जुट गई. लोगों ने हाजीपुर महनार मार्ग को जाम कर दिया. वहीं, सड़क जाम की सूचना पाकर मौके पर चांदपुरा थाना की पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और कड़ी मशक्कत के बाद किसी तरह लोगों को समझा बुझाकर यातायात को बहाल करवाया.