ETV Bharat / state

वैशाली में तेज रफ्तार का कहर: ट्रक ने चार महिलाओं को रौंदा, एक की मौत - वैशाली सड़क हादसा

सड़क किनारे जा रही चार महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया (Truck trampled women in Vaishali) है. एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है. घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक चालक मौके से फरार हो गया है. आगे पढ़ें पूरी खबर...

चार महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
चार महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंदा
author img

By

Published : Oct 13, 2022, 4:12 PM IST

Updated : Oct 13, 2022, 4:59 PM IST

वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में एक महिला की मौत (Road accident in Vaishali) हो गई है. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के नजदीक की है. सड़क किनारे जा रही चार महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है तो एक की हालत गंभीर है. दो अन्य महिलाओं को आंशिक चोट आई. घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-जहानाबाद में ट्रक और ऑटो में टक्कर, चालक की मौत.. 2 लोग घायल


सड़क किनारे टहल रही थी महिलाएं: सुबह के समय हाजीपुर-जंदाहा मुख्य सड़क पर गाजीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गणेश्वर पासवान की पत्नी सरिता देवी और विष्णुदेव पासवान की पत्नी पिंकी देवी सहित 4 महिलाएं टहलने निकली थी. इसी बीच जंदाहा की और से एक तेज रफ्तार ट्रक आई और टहल रही महिलाओं को रौदते हुए चली गई. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत गंभीर है. वहीं दो अन्य को आंशिक चोट आई है. सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है.

एक की हालत गंभीर: घटना के बाद आसपास के लोग जमा हुए और निजी वाहन से दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद ही सरिता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिंकी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां पिंकी देवी की हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना की सूचना के बाद पहुंची देशरी थाना की पुलिस ने सरिता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर: स्थानीय लोगों का मानना है कि हाजीपुर जंदाहा मुख्य सड़क पर अवैध बालू लदा ट्रक बेहद तेजी से गुजरता है. आधी रात के बाद से सुबह के 8 बजे तक बालू लदे सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर को सड़क पर देखा जा सकता है. बालू लोड गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज रहती है. जिस वजह से ज्यादातर सड़क दुर्घटना होती है. आए दिन इन गाड़ियों की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना होती है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन किसी तरह का संज्ञान नही लेती है.

"सुबह के समय चार महिलाएं सड़क किनारे टहल रही थी, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने महिलाओं कतो रौंद दिया है. जिसमें एक की मौत हो गई है वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना किसी बालू से लदे ट्रक द्वारा की गई है."-रत्नेश पासवान, स्थानीय

पढ़ें-ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव

वैशाली: बिहार के वैशाली में सड़क हादसे में एक महिला की मौत (Road accident in Vaishali) हो गई है. घटना वैशाली जिले के देसरी थाना क्षेत्र के गाजीपुर चौक के नजदीक की है. सड़क किनारे जा रही चार महिलाओं को तेज रफ्तार ट्रक ने रौंद दिया है. जिसमें एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई है तो एक की हालत गंभीर है. दो अन्य महिलाओं को आंशिक चोट आई. घटना को अंजाम देने के बाद तेज रफ्तार ट्रक ड्राइवर मौके से फरार हो गया.

पढ़ें-जहानाबाद में ट्रक और ऑटो में टक्कर, चालक की मौत.. 2 लोग घायल


सड़क किनारे टहल रही थी महिलाएं: सुबह के समय हाजीपुर-जंदाहा मुख्य सड़क पर गाजीपुर गांव निवासी स्वर्गीय गणेश्वर पासवान की पत्नी सरिता देवी और विष्णुदेव पासवान की पत्नी पिंकी देवी सहित 4 महिलाएं टहलने निकली थी. इसी बीच जंदाहा की और से एक तेज रफ्तार ट्रक आई और टहल रही महिलाओं को रौदते हुए चली गई. जिससे एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य महिला की हालत गंभीर है. वहीं दो अन्य को आंशिक चोट आई है. सड़क दुर्घटना के बाद ट्रक चालक ट्रक सहित मौके से फरार हो गया है.

एक की हालत गंभीर: घटना के बाद आसपास के लोग जमा हुए और निजी वाहन से दोनों महिलाओं को स्थानीय अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने प्रारंभिक जांच के बाद ही सरिता देवी को मृत घोषित कर दिया. वहीं पिंकी देवी की गंभीर हालत को देखते हुए फर्स्ट एड के बाद हाजीपुर सदर अस्पताल रेफर कर दिया जहां पिंकी देवी की हालत चिंताजनक बताई गई है. घटना की सूचना के बाद पहुंची देशरी थाना की पुलिस ने सरिता देवी के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

बालू लदे ट्रक ने मारी टक्कर: स्थानीय लोगों का मानना है कि हाजीपुर जंदाहा मुख्य सड़क पर अवैध बालू लदा ट्रक बेहद तेजी से गुजरता है. आधी रात के बाद से सुबह के 8 बजे तक बालू लदे सैकड़ों ट्रक और ट्रैक्टर को सड़क पर देखा जा सकता है. बालू लोड गाड़ियों की रफ्तार बेहद तेज रहती है. जिस वजह से ज्यादातर सड़क दुर्घटना होती है. आए दिन इन गाड़ियों की चपेट में आने से सड़क दुर्घटना होती है. बावजूद इसके पुलिस प्रशासन किसी तरह का संज्ञान नही लेती है.

"सुबह के समय चार महिलाएं सड़क किनारे टहल रही थी, उसी समय तेज रफ्तार ट्रक ने महिलाओं कतो रौंद दिया है. जिसमें एक की मौत हो गई है वहीं अन्य गंभीर रूप से घायल हैं. घटना किसी बालू से लदे ट्रक द्वारा की गई है."-रत्नेश पासवान, स्थानीय

पढ़ें-ट्रक से टक्कर के बाद व्यक्ति की मौत, पोस्टमॉर्टम के लिए घंटों बाहर रखा रहा शव

Last Updated : Oct 13, 2022, 4:59 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.