वैशाली: बिहार राज्य महिला आयोग में जिले से एक अजीब मामला सामने आया है, जहां शादी के महज 2 महीने बाद ही नवविवाहिता ने पति को छोड़ दिया. इसके बाद सास ने अपनी बहू को वापस घर बुलाने के लिए महिला आयोग में आवेदन दिया था. इस पर राज्य महिला आयोग ने दोनों पक्षों को मंगलवार के दिन दफ्तर में बुलाया.
पत्नी को नहीं पसंद आया पति
सुनवाई के बाद महिला आयोग की अध्यक्ष दिलमणि देवी ने महिला को फैमिली कोर्ट जाकर तलाक लेने की सलाह दी. इस मामले में दिलमणि देवी ने बताया कि ससुराल पक्ष लड़की को रखना चाहता है, लेकिन लड़की ससुराल जाने से साफ इनकार कर रही है. उसका कहना है कि उसे लड़का पसंद नहीं है.
बहू को घर बुलाने की अर्जी
दिलमणि देवी ने बताया कि 9-10 महीने पूर्व दोनों की शादी हुई थी. इसके 2 महीने बाद लड़की मायके चली गई और उसके बाद ससुराल नहीं आई. लड़की को ससुराल बुलाने के लिए ससुराल पक्ष ने महिला आयोग में आवेदन दिया.
दिलमणि देवी ने कहा कि उन्होंने लड़के से पूछा तो वह लड़की को अपने साथ रखने के लिए तैयार था, लेकिन लड़की ने साफ तौर पर कहा कि वह लड़के के साथ नहीं रहना चाहती. उन्होंने यह भी बताया कि दोनों पक्षों की रजामंदी से ही शादी हुई थी, लेकिन 2 महीने बाद लड़की जब मायके गई तो वापस ससुराल नहीं लौटी.
पसंद आया कोई और
काफी समझाने के बाद भी लड़की का कहना है कि उसका पति शुगर का मरीज है. वह इसके साथ नहीं रह सकती. उसने अपने लिए किसी और को पसंद कर लिया है और अब उसी से शादी करेगी. दिलमणि देवी ने बताया कि इसके बाद उन्होंने उसे फैमिली कोर्ट जाकर तलाक की प्रक्रिया पूरी करने की सलाह दी.