वैशाली: कई दिनों के बाद जिले में झमाझम बारिश हुई. गुरुवार अहले सुबह से ही आसमान में बादल छाए रहे, ठंडी हवाएं चलती रहीं. करीब दस बजे झमाझम बारिश भी शुरू हुई. बारिश होने पर लोगो में काफी खुशी देखने को मिली. हालांकि उसके बाद जलजमाव ने लोगों की परेशानी बढ़ा दी.
'ठीक से नहीं होती नाले की उड़ाही'
शहर का अधिकांश नाला जाम होने के कारण बारिश का पानी नाले के रास्ते नहीं निकल पाया. जिसके कारण सड़कों और मोहल्लों में जलजमाव हो गया है. लोगों का कहना है कि बरसात से पहले नालों की ठीक ढ़ंग से उड़ाही नहीं कराई गई. जिससे नगरवासियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.
लोगों का कहना है कि यदि तीन-चार घंटे लगातार तेज बारिश होती है, तो जलजमाव से स्थिति दयनीय हो जाती है. यहां जल निकासी की कोई ठोस व्यवस्था नहीं है.
प्रशासन पर लापरवाही का आरोप
स्थानीय लोगों ने बताया कि सरकार की ओर से शहर के ड्रेनेज सिस्टम और नालों की सफाई के लिए लाखों की राशि दी जाती है. लेकिन नगर परिषद नालों की साफ-सफाई सही तरीके से नहीं करती है. जिसके कारण बारिश में शहर का हाल बिगड़ जाता है.