वैशाली: जिले में 22 अक्टूबर को तिरहुत स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर 43 बूथ बनाए गए हैं. सभी बूथों पर कोविड-19 के गाइडलाइन अनुपालन किया जाएगा. वहीं चुनाव के एक दिन पहले बूथ सैनिटाइज करने का काम किया जाएगा.
चुनाव को लेकर तैयारियां पूरी
जिले के तिरहुत स्नातक और शिक्षक चुनाव को लेकर जिला प्रशासन ने अपनी तैयारियां पूरी कर ली है. जिले के डीएम उदिता सिंह और एसपी मनीष कुमार ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बताया कि जिले में कुल 43 बूथ बनाये गए है. जिले में तिरहुत स्नातक और शिक्षक चुनाव 22 अक्टूबर को होने वाला है.
बनाया जाएगा हेल्प डेस्क
चुनाव के दिन हेल्प डेस्क बनाया जाएगा, जहां व्यक्ति सैनिटाइज का प्रयोग करने के बाद मास्क का प्रयोग कर अंदर प्रवेश करेंगे. बूथ पर एक ग्लव्स भी उपलब्ध कराया जाएगा. यह चुनाव बैलेट पेपर पर किया जाएगा. यह बैलेट पेपर बॉक्स में डाल देना होगा.