ETV Bharat / state

Vaishali News: बीए परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल, कदाचार मुक्त परीक्षा पर उठ रहा सवाल

बिहार के वैशाली में सोशल मीडिया पर बीए परीक्षा में छात्रों को नकल करने का वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय का बताया जा रहा है. इस वीडियो में साफ तौर पर देखा जा सकता है कि कैसे लोग नकल करने में कोई भी कसर नहीं छोड़ रहे हैं. पढ़ें पूरी खबर...

बीए परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
बीए परीक्षा में नकल का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
author img

By

Published : Apr 14, 2023, 7:13 AM IST

वैशाली में बीए परीक्षा में छात्रों के नकल का वीडियो वायरल

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीए परीक्षा में चोरी का वीडियो वायरल (Viral Video Of Cheating in BA Exam In Vaishali) हो रहा है. छात्रों द्वारा परीक्षा हॉल में बैठकर कैसे चोरी होती है. इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में मिलेगी. भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड के पॉलिटिकल साइंस पेपर की परीक्षा में खुलेआम छात्र छात्राएं नकल कर रहे है. जबकि परीक्षा केंद्र में जाने से पहले छात्रों की चेकिंग भी हो रही है. इसके बावजूद भी छात्र और छात्राएं चोरी आसानी से कर रहे हैं. यह इस वीडियो में साफ देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो परीक्षा केंद्र पर पहले शिफ्ट की है.

ये भी पढ़ें- CTET paper leak! आरा से CTET का प्रश्न पत्र लीक होने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा जिला प्रशासन

चोरी का वीडियो वायरल: वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में बीए पॉलिटिकल साइंस के पहले शिफ्ट की परीक्षा चल रही थी. सभी छात्र और छात्राएं खुलेआम नकल कर परीक्षा दे रहे थे. तभी किसी छात्र ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. तभी वह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो के आने के बाद परीक्षा केंद्र पूरी तरह से शक के घेरे में आ गया है.

इस मसले पर प्रश्न उठता है कि आखिर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले सभी छात्र और छात्राओं की जांच की जाती है. इसके बावजूद भी छात्र और छात्राएं मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे लेकर चले जाते हैं. यह साफतौर पर स्पष्ट करता है कि बिहार में शिक्षा-व्यवस्था की हालत कितनी लचर हो गई है.

कोर्ट के आदेश के बाद ली जा रही परीक्षा: बताया जा रहा है कि बीए पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा कोर्ट के आदेश पर ली जा रही है. जहां कल पॉलिटिकल साइंस का पेपर पहले सिटिंग में ली जा रही थी. इस मामले में जब प्रश्न किया गया तब कॉलेज प्रशासन की ओर से कुछ भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. हालांकि जानकारी यहीं मिली है कि वीडियो परीक्षा के दौरान किसी एक छात्र ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. वहीं वीडियो पूरी तरह से वायरल हो रही है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

वैशाली में बीए परीक्षा में छात्रों के नकल का वीडियो वायरल

वैशाली: बिहार के वैशाली में बीए परीक्षा में चोरी का वीडियो वायरल (Viral Video Of Cheating in BA Exam In Vaishali) हो रहा है. छात्रों द्वारा परीक्षा हॉल में बैठकर कैसे चोरी होती है. इसकी पूरी जानकारी इस वीडियो में मिलेगी. भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में स्नातक प्रथम खंड के पॉलिटिकल साइंस पेपर की परीक्षा में खुलेआम छात्र छात्राएं नकल कर रहे है. जबकि परीक्षा केंद्र में जाने से पहले छात्रों की चेकिंग भी हो रही है. इसके बावजूद भी छात्र और छात्राएं चोरी आसानी से कर रहे हैं. यह इस वीडियो में साफ देखने को मिलेगा. जानकारी के मुताबिक यह वीडियो परीक्षा केंद्र पर पहले शिफ्ट की है.

ये भी पढ़ें- CTET paper leak! आरा से CTET का प्रश्न पत्र लीक होने का वीडियो वायरल, जांच में जुटा जिला प्रशासन

चोरी का वीडियो वायरल: वैशाली जिला के भगवानपुर स्थित लक्ष्मी नारायण महाविद्यालय में बीए पॉलिटिकल साइंस के पहले शिफ्ट की परीक्षा चल रही थी. सभी छात्र और छात्राएं खुलेआम नकल कर परीक्षा दे रहे थे. तभी किसी छात्र ने इस पूरे वाकये का वीडियो बना लिया और सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया. तभी वह वीडियो काफी तेजी से वायरल होने लगा. इस वीडियो के आने के बाद परीक्षा केंद्र पूरी तरह से शक के घेरे में आ गया है.

इस मसले पर प्रश्न उठता है कि आखिर परीक्षा केंद्र के अंदर जाने से पहले सभी छात्र और छात्राओं की जांच की जाती है. इसके बावजूद भी छात्र और छात्राएं मोबाइल लेकर परीक्षा केंद्र के अंदर कैसे लेकर चले जाते हैं. यह साफतौर पर स्पष्ट करता है कि बिहार में शिक्षा-व्यवस्था की हालत कितनी लचर हो गई है.

कोर्ट के आदेश के बाद ली जा रही परीक्षा: बताया जा रहा है कि बीए पार्ट वन की स्पेशल परीक्षा कोर्ट के आदेश पर ली जा रही है. जहां कल पॉलिटिकल साइंस का पेपर पहले सिटिंग में ली जा रही थी. इस मामले में जब प्रश्न किया गया तब कॉलेज प्रशासन की ओर से कुछ भी जवाब नहीं दिया जा रहा है. हालांकि जानकारी यहीं मिली है कि वीडियो परीक्षा के दौरान किसी एक छात्र ने बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया है. वहीं वीडियो पूरी तरह से वायरल हो रही है.

नोट- ईटीवी भारत इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.