वैशाली: बिहार के वैशाली जिले के हाजीपुर रेलवे स्टेशन (Hajipur Railway Station) पर कोरोना गाइडलाइन की जमकर धज्जियां (Violation Of Corona Guidelines) उड़ायी जा रही है. यहां कोविड-19 संक्रमण को लोगों ने मजाक बना दिया है. रेल पुलिस, कांस्टेबल, रेल नीर सप्लाई करने वाला वेंडर से लेकर तमाम लोग बगैर मास्क के नजर आए. बता दें कि वैशाली जिले में कोविड-19 संक्रमण का आंकड़ा एक हजार पार कर चुका है.
बिहार के मुख्यमंत्री और अपमुख्यमंत्री से लेकर कई नेता कोरोना संक्रमण के चपेट में आते जा रहे हैं. इसके बावजूद भी कोरोना गाइडलाइन का पालन नहीं कराया जा रहा है. हाजीपुर रेलवे स्टेशन का नजारा बेहद चिंताजनक था. स्टेशन पर मास्क चेकिंग के लिए गस्ती कर रहे आरपीएफ जवान रामसकल यादव बगैर मास्क के थे. जब उन्होंने कैमरा देखा तो पहले मास्क लगाए फिर कहने लगे की लोगों को जागरूक कर रहे हैं. जब उनसे पूछा गया कि आपने खुद मास्क नहीं लगाया था, तो उनके पास बोलने के लिए कुछ भी नहीं था.
इसे भी पढ़ें: 'शराबबंदी वाले बिहार में पियक्कड़ सम्मेलन का मतलब क्या है? JDU नेता ही बिहार में बिकवा रहे हैं शराब'
स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर एक पर रेल नीर की सप्लाई कर रहे विकास कुमार भी बगैर मास्क के देखे गए. उनसे पूछा गया तो उन्होंने कहा कि गमछा है, जरूरत हुई तो इसी से मास्क का प्रयोग कर लेंगे. अब ऐसे ही भला यात्री कैसे पीछे रहते उन्होंने भी मास्क के सवाल पर कह डाला कि मास्क तो नहीं है लेकिन मफलर बांधे हुए हैं. इसके बाद वह अपनी गलती को छिपाते हुए कहने लगे कि यहां पुलिस भी मास्क नहीं पहनी है. पुलिस कैमरा को देखकर मास्क लगा रही है.
ये भी पढ़ें: LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
हाजीपुर में रेलवे का पूर्व मध्य रेलवे जोनल ऑफिस मौजूद है. इसके बावजूद हाजीपुर रेलवे स्टेशन को भगवान भरोसे छोड़ दिया गया है. जोनल ऑफिस से बयान जारी किया जाता है कि राज्य सरकार के सहयोग से यात्रियों की कोविड-19 की जांच की जा रही है और राज्य सरकार की ओर से कोविड-19 जांच केंद्र का बोर्ड लगाकर खानापूर्ति कर दी गई है. ऐसे में यह एक बड़ी लापरवाही है.
विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP