वैशालीः महनार अनुमंडल के पोहियार गांव से एक सनकी पिता की अजीबोगरीब करतूत सामने आई है. जो अपने बच्चे और पत्नी को पीटने (Mental Father Beaten Children And Wife) के बाद बिजली का करंट लगाने की कोशिश कर रहा था. लेकिन मौके पर गांव वालों ने पहुंचकर सभी को बचा लिया. इसके बाद पिता को रस्सी से बांधकर घर में ही कैद (Villagers hostage mental father in vaishali) कर दिया.
ये भी पढ़ेंः विधानसभा में गाड़ी रोकने पर भड़के मंत्री जीवेश मिश्रा, कहा- 'DM-SP बड़ा या मंत्री, तय करे सरकार'
बताया जाता है कि प्रमोद राय नामक शख्स ने जमीन बेचने से मना करने पर अपनी पत्नी और 3 बच्चों के साथ मारपीट की. उसके बाद बिजली का करंट लगाकर सभी को जान से मारने की कोशिश की. हालांकि गनीमत ये रही कि बच्चों के शोर मचाने पर गांव के लोग जुट गए और तब सबकी जान बची. उसके बाद सनकी प्रमोद राय को काबू में करने के लिए ग्रामीणों ने उसका हाथ बांधकर उसी के घर में बंधक बनाया.
इसके बाद मामले की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन हैरानी की बात तो ये है कि वाहन न होने का बहाना बनाकर पुलिस मौके पर नहीं पहुंची. परिजनों का आरोप है कि सहदेई थाना अध्यक्ष को फोन किया गया. उनकी ओर से जवाब आया कि थाने में गाड़ी नहीं है. आप लोग खुद ही अपनी गाड़ी से थाने पहुंचे. पुलिस की इस रवैया से ग्रामीणों में आक्रोश है.
ये भी पढ़ें : जातीय जनगणना पर तेजस्वी की नीतीश से मांग, 'इसी सत्र में निर्णय ले बिहार सरकार'
परिजनों का कहना है कि प्रमोद राय अपनी पत्नी और 3 बच्चों को हमेशा प्रताड़ित करता है. इसी बीच आज सभी के को बिजली का करंट लगाकर मारना चाहता था. लेकिन ग्रामीणों ने मौके पर पहुंचकर सनकी पिता के हाथ पैर को बांध दिया तब जाकर वो काबू में आया. वहीं, बार-बार फोन करने के बावजूद स्थानीय पुलिस मौके पर नहीं पहुंची.
ऐसी ही विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP