वैशाली: प्रदेश मे हर्ष फायरिंग पर रोक लगी हुई है. बावजूद इसके समारोह फायरिंग पर रोक नहीं लग पा रही है. ताजा मामला जिले के सदर थाना क्षेत्र के चांदी गांव का है. जहां फायरिंग के दौरान गोली लगने से वीडियोग्राफर की मौत हो गई. वहीं, मौत के बाद बारातियों ने इंसानियत को शर्मसार कर दिया. समारोह में शामिल लोग शव को गायब कर लुत्फ उठाते रहे.
वरमाला के दौरान हुई फायरिंग
घटना के बारे में बताया जाता है जब लड़की वरमाला के लिए मंच की ओर जा रही थी. उसी दौरान कुछ लोग फायरिंग करने लगे. इस दौरान वीडियोग्राफर मनोज शाह को गोली लग गई.जिससे उसकी मौत घटना स्थल पर ही हो गई.
ये भी पढ़ें - सुमो ने RJD से की शिवसेना की तुलना, कहा- दोनों पार्टियों में है माफिया और गुंडों की संस्कृति
शव को सड़क किनारे फेंक जारी रहा जश्न
घटना के बाद लोगों ने मानवता को तार-तार करते हुए मृतक व्यक्ति के शव को इलाज के बहाने 20 किमी दूर जाकर किसी सूनसान जगह पर फेंक कर फरार हो गए.
वापस घर नहीं लौटने पर परिजनों हुआ मालूम
घटना के बारे में मृतक का भाई बिट्टू कुमार का कहना है कि शादी समारोह संपन्न होने के बाद भी जब मेरा भाई वापस घर नहीं आया तो खोज-खबर शुरू की. मामले का आता-पता नहीं चलने पर लोगों ने हाजीपुर- लालगंज मुख्य मार्ग को जाम कर दिया.जिसके बाद स्थानीय पुलिस हरकत में आई और वीडियोग्राफर मनोज शाह की तलाश में सरगर्मी से जुट गई. पुलिस ने मनोज का शव को बरामद कर परिजनो को मामले की जानकारी दी. घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है.
जांच-पड़ताल में जुटी पुलिस
मामला सामने आने के बाद पुलिस वारदात के जांच में जुट गई है.बताया जा रहा है कि गोली चलाने वाला आरोपी भी गांव का ही निवासी है. इस बाबत स्थानीय पुलिस का कहना है कि मामला बेहद संगीन और संवेदनशील है. फिलहाल मामले की गहनता से छानबीन चल रही है.इस, मामले के सभी ओरोपियों की जल्द ही गिरफ्तारी होगी.