वैशालीः बिहार में तमंचा पर डिस्को (Dance with weapons in Bihar Vaishali) अब फैशन बन गया है. वैशाली में एक हाथ में शराब की बोतल व दूसरे हाथ में तमंचा और फिर बार बाला के साथ डिस्को का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. हलाकि ईटीवी भारत इस वीडियो की पुष्टि नहीं करता है. वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. इस बार तमंचे के साथ साथ में हाथ में शराब की बोतल भी दिखाई दे रही है. वायरल वीडियो में युवक हाथ में पिस्तौल और शराब की बोतल लेकर बार बाला के साथ ठुमके लगाते नजर आ रहा है.
यह भी पढ़ेंः Viral Video: पूर्व गृहमंत्री के बेटे का नशे में हंगामे का वायरल वीडियो
छठ के मौके पर अश्लील डांसः वैशाली में तमंचा पर डिस्को का वायरल वीडियो महुआ थाना क्षेत्र के मिर्जानगर में छठ पर्व के संध्या अर्घ्य की देर रात की है. जहां छठ के अवसर पर बार बालाओं का डांस कराया गया था. हथियार व शराब की बोतल लेकर डांस करने युवक इलाके में चर्चा का विषय बना हुआ है. हालाकि इस तरह की कई वीडियो पहले भी सामने आ चुके हैं. तमंचे पर डिस्को अब धीरे-धीरे फैशन में शुमार होता दिख रहा है.
गुप्त रूप से रखा कार्यक्रम ः बताया जा रहा है कि वीडियो में दिख रहा युवक दर्जनभर बार बाला के साथ ठुमका लगाया है. इसके लिए न तो कोई मंच तैयार किया गया और ना ही किसी अन्य ग्रामीण को सूचना दी गई. गुप्त रूप से बार बाला का डांस गांव में करवाया गया है. तमंचा और शराब की बोतल लेकर वीडियो बनाया गया है. वायरल वीडियो में एक युवक हाथ में तमंचा और शराब की बोतल लेकर ठुमके लगा रहा है. वहीं कई अन्य युवक भी दिखाई दे रहे हैं.
वीडियो की अधिकारिक पुष्टि नहींः अनुमान लगाया जा रहा है कि इस तरह के कार्यक्रम कराने के बाद वीडियो वायरल कर युवक खुद को दबंग साबित करने का प्रयास कर रहा है. हालांकि प्रशासन की ओर से इस वीडियो के बारे में अनभिज्ञता जताई गई है. वहीं वायरल वीडियो के कोई अधिकारिक पुष्टि भी नहीं हो पाई है.